Rajasthan News: राजस्थान में एक बार फिर से पेपर लीक का मामला सामने आया है, जिसमें पिछले 3 दिन से चल रही आरपीएससी की वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा के अंतिम दिन जीके का पेपर आउट हो गया. बड़ी बात यह है कि उदयपुर पुलिस ने कार्रवाई में बस के अंदर से 40 अभ्यर्थियों को दबोचा है. इन सभी के पास में पेपर, प्रिंटर सहित अन्य उपकरण भी मिले हैं.


बताया जा रहा है कि यह सभी अभ्यर्थी जालौर जिले से आकर उदयपुर जिले में परीक्षा देने वाले थे. इधर विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सरकार पर कलंक बताया है क्योंकि यह राजस्थान में पहली बार नहीं 4 साल में कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं.


अभ्यर्थियों को नाकाबंदी में दबोचा


पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शर्मा ने बताया कि जिला स्पेशल टीम को सूचना थी कि वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के अंतिम दिन सुबह 9 से 11 बजे होने वाले जीके का पेपर आउट हो चुका है. मुखबिर की सूचना को डिवेलप किया और बाद में सूचना मिली कि पिंडवाड़ा हाईवे से उदयपुर की तरफ एक बस आ रही है जिसमें कई अभ्यर्थी बैठे हैं, जिनके पास पेपर हो सकता है. जिला स्पेशल टीम सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को बेकरिया थाना सर्कल पर भेजा और पिंडवाड़ा हाईवे पर नाकाबंदी करवाई गई.


सामने से आते हुए निजी बस दिखाई थी जिसे रोका, पुलिस ने बस को रोकते ही अंदर चढ़ी तो युवकों ने हड़बड़ाहट में पेपर छुपा लिया. उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास कागज निकला जिन पर प्रश्न लिखे हुए थे. सभी युवकों को शहर के सुखेर थाना पुलिस स्टेशन में लेकर आए यहां आकर पेपर की मिलान की गई तो सुबह 9 बजे से शुरू होने वाले जीके पेपर निकला. इसके बाद आरपीएससी को सूचना दी गई. मामले में करीब 40 युवकों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.


युवकों में रोष, आखिर कब तक सहेंगे


आरपीएससी को जैसे ही पेपर क्लिक की सूचना मिली तो उन्होंने प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर इंफॉर्मेशन दी. सभी केंद्रों पर परीक्षकों ने अभ्यर्थियों को कहां की आरपीएससी की तरफ से पेपर निरस्त कर दिया गया है आप सभी अपनी सीट छोड़ केंद्र से बाहर जाए. सुनकर सभी अभ्यर्थी चौक गए. वही बाहर आने के बाद में विरोध करने लगे और कहने लगे कि आखिर कब तक चलेगा हम इतनी तैयारी करके परीक्षा देने आते हैं और सरकार की लापरवाही से पेपर निरस्त हो जाता है.


9वीं बार हुआ है ऐसा


विधानसभा नेता प्रतिपक्ष और उदयपुर शहर बीजेपी विधायक गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि आरपीएससी की तरफ से जो पेपर कराया गया है वह लीक हो गया. भले ही आरपीएससी ने परीक्षा निरस्त कर दी,  लेकिन यह इसका हल नहीं है. आउट करने के लिए बस में 40 से 50 लड़के मिले यह घटना सरकार के लिए कलंक है और हम जो शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए लोग हैं हमे अफसोस है.


एक बच्चा जो इतनी तैयारी के साथ में पेपर देने जाता है और पेपर देते हुए सुनता है कि पेपर आउट हो गया है तो उसके पीड़ा सरकार नहीं समझ रही है और ना पेपर करवाने वाले समझ रहे हैं. आखिर ऐसा कौन सा कारण है जिसकी वजह से यह पेपर इन गैंग के हाथ में चला जाता. इसका रैकेट बहुत बड़ा है क्योंकि पहले भी आठ पेपर आउट हो चुके हैं और यह नवि बार हुआ है.


Rajasthan: सीनियर टीचर भर्ती का सामान्य ज्ञान पर्चा आउट, परीक्षा हुई निरस्त, लाखों परीक्षार्थी परेशान