RPSC Paper Leak: आरपीएससी की कराई जा रही वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा के जीके (GK) के पेपर लीक (Paper Leak) मामले में नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं. इस मामले में एक बात और निकलकर आई है कि जिस बस से 46 आरोपी पकड़ में आए हैं उनका मास्टर माइंड एक सरकारी शिक्षक है. यही शिक्षक सभी आरोपियों को गाइड कर रहा था.


इस मामले को लेकर सियासी घमासान भी मचा हुआ है क्योंकि राजस्थान (Rajasthan) में लगातार एक के बाद एक पेपर लीक हो रहे हैं. 3 साल के अंदर यह 9वीं बार है जब राजस्थान में पेपर लीक हुआ है और इन घटनाओं में 85 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं इस मामले में नए एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है.


बस में बैठकर कर रहे थे पेपर सॉल्व, 10-10 लाख में हुई थी डील
अब तक सामाने आई जानकारी में इस मामले में 44 लोग गिरफ्तार हुए हैं जिसमें 40 छात्र हैं जो परीक्षा देने जा रहे थे. पूछताछ और जांच में सामने आया है कि ये लोग संपर्क करने वाले अन्य छात्रों को 10 लाख रुपए में पेपर बेच रहे थे. इन 44 आरोपियों में 7 इन्विजिलेटर, 7 लड़कियां और 30 लड़के शामिल हैं. पुलिस ने एक कार भी बरामद की है जो इस गिरोह का हिस्सा थी.


सभी आरोपियों को पुलिस लाइन के सामुदायिक भवन में रखा गया है. खास बात यह भी है कि उदयपुर में इसी वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा में यह तीसरी कार्रवाई की है. इससे पहले दो दिन में दो डमी अभ्यर्थी को परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया था.


पेपर लीक का मास्टरमाइंड अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि जो आरोपी गिरफ्तार हुए है उनका मास्टर माइंड जालौर के सांचौर का रहने वाला सरकारी शिक्षक सुरेश विश्नोई है. सुरेश ही सभी छात्रों को निर्देश दे रहा था रहा था. हालांकि अभी वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. एसपी विकास कुमार शर्मा ने बताया कि सुरेश विश्नोई को प्राथमिक रूप से मास्टर माइंड माना है. अभी मामले की आगे की जांच चल रही है.


यह भी पढ़ें: Rajasthan News: सीएम गहलोत की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, सेल्फी लेने हेलीपैड पर पहुंचा मानसिक रोगी