Kota Latest News: कोचिंग सिटी कोटा में हो रहे अभूतपूर्व विकास कार्यों की श्रृंखला में विकास की एक और कड़ी जुड़ गई है जो गुमानपुरा सहित आसपास के व्यापार जगत के साथ बाजार में खरीदारी करने आने वाले उपभोक्ताओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी. बताया जा रहा है कि कोटा में शुरू की गई अत्याधुनिक पार्किंग राजस्थान में एकमात्र है. सुप्रीम कोर्ट और भोपाल की तर्ज पर इसे बनाया गया है, जिसमें अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.


228 फॉर व्हीलर, 428 टू व्हीलर के पार्किंग की है सुविधा


गुमानपुरा मल्टी लेवल पार्किंग के शुभारंभ सोमवार को हो गया. व्यस्ततम बाजार गुमानपुरा और आसपास के बाजार में पार्किंग की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी जिस पर नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने पहल करते हुए बेहतर सुविधाएं एवं हाईटेक संसाधनों से युक्त पार्किग की सुविधा शहर वासियों को दी है. नगर विकास न्यास द्वारा अत्याधुनिक साधनों से युक्त पार्किंग का निर्माण करवाया गया है ताकि बाजार में जाम के हालात ना बने. इस पार्किंग में 228 फॉर व्हीलर और 428 टू व्हीलर को खड़े करने की सुविधा होगी.  


यह है पार्किंग स्थल की विशेषता


गुमानपुरा पार्किंग स्थल मल्टीलेवल इस पार्किग स्थल में जी प्लस 3 एरिया में निर्माण करवाया गया है. जिसमें कुल 228 कारों के साथ 428 दुपाहियां वाहनों की पार्किग की जा सकेगी. आधुनिक सुविधाओं से युक्त पार्किंग स्थल पर सीसीटीवी कैमरों के साथ अन्य सुरक्षा एवं आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित किया गया है. पार्किग स्थल पर फायर फाइटिंग सिस्टम विकसित किया गया है, ताकि किसी वाहन में आग की दुघर्टना होने पर तुरंत ही अत्याधुनिक तकनीक की मदद से काबू किया जा सके.


पार्किग स्थल पर लिफ्ट, सीढियों की सुविधा, हर फ्लोर पर टायलेट की सुविधा भी विकसित की गई हैं. पार्किग पर हर फ्लोर जेब्रा क्रॉसिंग बनाया गया है ताकि वाहन पार्किग में असुविधा न हो.


प्रवेश ओर एक्जिट गेट के साथ दो आपालकालीन गेट भी बनाए गए हैं. पार्किग के आगे के हिस्से में हरित पटिटयां भी बनाई  गई हैं. पार्किग स्थल के चोरों ओर सड़क का निर्माण भी करवाया गया हैं. जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए पार्किंग शुल्क भी 10 रुपए प्रति 4 घंटा कार एवं 5 रुपए दुपहिया वाहन के लिए निर्धारित किए गए हैं वही व्यापारियों के लिए मासिक शुल्क 500 रुपए निर्धारित किया गया है.


इसे भी पढ़ें:


Udaipur News: राजस्थान के सबसे बड़े जंगल में पहली बार दिखी अनोखी गिलहरी, विशेषज्ञों ने बताई ये बात, तस्वीरें आईं सामने


Rajasthan Kusum Yojana: किसानों के वरदान है राजस्थान सरकार की ये योजना, जानिए कैसे करें आवेदन