Azadi Ka Amrit Mahotsav: भारत की स्वतंत्रता को 75 साल पूरे होने की खुशी में पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इसी के तहत आगामी 12 अगस्त को राजस्थान की सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में एक साथ देशभक्ति गीतों के तराने गूंजेंगे. सभी स्कूलों में शुक्रवार सुबह 10.15 बजे राष्ट्रीय गीत गाए जाएंगे. सरकार ने यह कार्यक्रम राज्य, जिला, ब्लॉक और विद्यालय स्तर पर करने की योजना तय की है. इसको लेकर जिला कलेक्टर अंशदीप ने आज अधिकारियों के साथ बैठक की है.
कलेक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
देशभक्ति गीत कार्यक्रम को लेकर प्रशासन भी तैयारियों में जुटा है. मंगलवार को अजमेर जिला कलेक्टर अंशदीप ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. कलेक्टर ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. हर घर तिरंगा अभियान की तरह ही नई पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति जागृत करने के लिए गीत गायन कार्यक्रम होगा. इसमें समस्त राजकीय और निजी विद्यालयों में एक साथ एक ही समय पर देशभक्ति गीतों का सामूहिक गायन किया जाएगा.
Kota Corona Update: कोटा में कोरोना से एक की मौत के बाद रिपोर्ट आई पॉजिटिव, प्रशासन अलर्ट
इन छह गीतों का किया चयन
देशभक्ति गीत कार्यक्रम में एकरूपता रखने के लिए सरकार ने छह गीतों का चयन किया है. कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान वंदे मातरम, सारे जहां से अच्छा, आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की, झण्डा ऊंचा रहे हमारा, हम होंगे कामयाब और राष्ट्रगान का गायन किया जाएगा. सभी स्कूलों में कार्यक्रम के पांच दिन पहले से सामूहिक अभ्यास करवाया जाएगा. इसके लिए प्रतिदिन अंतिम कालांश का समय निर्धारित किया है.
जिला स्तरीय आयोजन के लिए सौंपी जिम्मेदारी
जिला स्तरीय आयोजन के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी और ब्लॉक स्तर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नोडल होंगे. मुख्य जिला स्तरीय आयोजन का स्थान निर्धारित करने के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद शर्मा, अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा और मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र जाटव को निर्देश दिए हैं. आयोजन से संबंधित समस्त विभागों को निर्देश दिए हैं कि सौंपे गए दायित्वों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें. कार्यक्रम में परिवहन विभाग, नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण और अन्य विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करेंगे.
कार्यक्रम संचालन के लिए समिति का गठन
जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि कार्यक्रम का सफल संचालन करने के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला और ब्लॉक स्तर पर समिति का गठन किया है. जिला स्तर पर गठित समिति के लिए जिला कलेक्टर अध्यक्ष, जिला पुलिस अधीक्षक, कोषाधिकारी, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक और जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक को सदस्य और मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी और जिला परियोजना समन्वयक को सदस्य सचिव बनाया है. ब्लॉक स्तर पर संबंधित उपखंड के उपखंड अधिकारी को अध्यक्ष, पुलिस उप अधीक्षक, उप कोषाधिकारी और ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित समस्त विद्यालयों के संस्था प्रधान को सदस्य और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और परियोजना समन्वयक को सदस्य सचिव बनाया है.