Rajasthan ACB team Arrested Patwari: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने एक पटवारी (Patwari) और उसके दलाल को 30000 रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए मंगलवार को गिरफ्तार किया है. वहीं, पटवारी के निवास की तलाशी से लाखों रुपये की नकदी और करोड़ों रुपये की संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं. यहां जारी एक बयान के अनुसार एसीबी (ACB) की टीम ने पाली के हल्का पटवारी, कमल किशोर (Kamal Kishor) और उसके दलाल चिकूराम सांसी (निजी व्यक्ति) को परिवादी से 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार (Arrest) किया. 


एसीबी की टीम ने बिछाया जाल 
परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि एसडीएम अदालत के फैसले की पालना में रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण करने की एवज में आरोपी पटवारी कमल किशोर अपने दलाल के माध्यम से 30 हजार रुपये की रिश्वत राशि मांगकर परेशान कर रहा है. एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन करके मंगलवार को जाल बिछाकर कार्रवाई की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.


एसीबी की टीम ने ली तलाशी 
बयान के अनुसार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. एसीबी की टीम ने पाली में आरोपी पटवारी के 2 निवासों की तलाशी ली और इस दौरान टीम को 12 लाख 20 हजार रुपये से अधिक की नगदी, करीब 150 ग्राम सोना, 150 ग्राम चांदी के आभूषण और करोड़ों रुपये बाजार मूल्य की बेशकीमती परिसंपत्तियों के दस्तावेज मिले. बयान के अनुसार इनमें आवासीय मकान, भूखंड, बैंकों में सावधि जमा के दस्तावेज शामिल हैं. 


ये भी पढ़ें:


Rajasthan: शादी में दुल्हन की एंट्री देख हैरान रह गए लोग, लड़की के पिता ने समाज को दिया बड़ा संदेश 


Republic Day 2022: सीएम अशोक गहलोत ने फहराया तिरंगा, प्रदेशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं