राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने कुछ समय पहले राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 आयोजित करायी थी. इस परीक्षा के आयोजन के बाद से ही कैंडिडेट्स को रिजल्ट घोषित होने की प्रतीक्षा है. हालांकि रिजल्ट घोषित होने या आंसर की रिलीज होने के संबंध में आयोग ने अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है पर ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि इस महीने यानी नवंबर माह के अंत तक राजस्थान पटवारी परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो जाएगा.


इसी महीने के अंत तक आंसर-की जारी होगी और कुछ समय बाद रिजल्ट भी डिक्लयेर कर दिया जाएगा.


इस वेबसाइट पर देख सकेंगे रिजल्ट –


घोषित होने के बाद राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा का परिणाम राजस्थान सबऑर्डिनेट मिनिस्ट्रियल सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकेगा. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – rsmssb.rajasthan.gov.in


जारी होने के बाद नतीजे इस वेबसाइट पर लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालकर देखे जा सकेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 5378 पदों के लिए आयोजित की गई थी.


इस तारीख को हुआ था परीक्षा का आयोजन 


राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 23 और 24 अक्टूबर 2021 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुआ था. इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल्स का पूरा ध्यान रखा गया था. इस परीक्षा में बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने भाग लिया था. करीब 15 लाख छात्रों ने ये एग्जाम दिया है. परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई थी.


घोषित होने के बाद कैंडिडेट्स को अपना रिजल्ट देखने के लिए लॉगइन डिटेल्स में रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि डालने होंगे. एसएसओ आईडी से भी परिणाम देख सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Haryana HTET 2021: हरियाणा टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, इस तारीख को होगी परीक्षा 


UP Police SI Recruitment 2021: यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा में निरस्त हुए 2426 आवेदन, आधिकारिक वेबसाइट पर देखें कैंसिल हुए एप्लीकेशंस की लिस्ट