RSMSSB Patwari Results 2021: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 के नतीजे घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
RSMSSB Rajasthan Patwari Result 2021 Declared: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान पटवारी परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है. इस वेबसाइट से ऐसे करें डाउनलोड.
राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा में बैठे हों, वे आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – rsmssb.rajasthan.gov.in
बोर्ड ने प्रोविजनल रूप से सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की है. बता दें कि राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 23 अक्टूबर 2021 को ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी. इसके बाद 22 नवंबर को आंसर-की प्रकाशित हुई थी और अब रिजल्ट घोषित किया गया है.
ऐसे चेक करें रिजल्ट –
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी rsmssb.rajasthan.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर Results नाम का सेक्शन तलाशें और उस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर ‘Patwari Direct Recruitment 2021 Result: List of Selected Candidates’ नाम का लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही चयनित कैंडिडेट्स की सूची रोल नंबर के हिसाब से आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी. यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंट निकालकर भी रख सकते हैं.
बढ़ाई गई थी वैकेंसीज की संख्या –
बोर्ड ने पटवारी पदों के लिए कुल वैकेंसीज की संख्या में बढ़ोत्तरी की थी. कुल वैकेंसीज जो पहले 5378 थी उन्हें बढ़ाकर 5610 कर दिया गया था. कुल 232 पद और बढ़ाए गए हैं.
ये राजस्थान की एक बड़ी परीक्षा है जिसमें करीब दस लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने भाग लिया था. इनमें से 11000 का चयन अगले चरण के लिए हुआ है. अब इन कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. इसका शेड्यूल कुछ समय में आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकेगा. रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: