Udaipur Talent: कुछ दिन पहले एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें राजस्थान के बीकानेर की रहने वाली 8वीं कक्षा की बच्ची क्रिकेट के 360° शॉट खेलते हुए नजर आ रही थी. इसके बाद अब एक उदयपुर संभाग के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद तहसील की रहने बच्ची का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस बच्ची प्रतिभा देखकर उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने भी की तारीफ
इसका वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि 5वीं क्लास में पढ़ने वाली 11 साल की छोटी बच्ची का इस तरह खेलना बड़ी बात है. उन्होंने आगे लिखा बच्ची एक छोटे से गांव रामेर तालाब की रहने वाली है, जिसका नाम रेणुका पारगी है.
बेहद गरीब परिवार से है रेणुका
रेणुका एक गरीब परिवार से आती है. उसके माता-पिता मनसुख और रमिला पिछले 10 साल से गुजरात में मजदूरी कर रहे हैं. वहीं, रेणुका अपने एक छोटे और एक बड़े भाई के साथ अपने 80 साल की दादी के पास रहती है. रेणुका ही घर की जिम्मेदारी उठा रही है. कुओं से पानी लाना हो, या जंगल से लकड़ी. सारा काम रेणुका ही करती है.
रेणुका को तैयार कर रहे हैं स्कूल के शिक्षक
वह गांव के ही स्कूल में पढ़ाई कर रही है. पिछले दो साल से वह क्रिकेट खेल रही है और उसको यह क्रिकेट स्कूल के ही शिक्षक ईश्वर आमलिया सीखा रहे हैं. उसे स्कूल में जब भी वक्त मिलता है, तो उस दौरान शिक्षक रेणुका को प्रैक्टिस करवाते हैं.
रेणुका को मिला क्रिकेट किट
रेणुका का वीडियो वायरल होने के बाद सतीश पूनिया ने वीडियो कॉल कर रेणुका से बातचीत की. सतीश पूनिया ने कहा कि इस बेटी का आत्मविश्वास झक्कास है. इस विस्फोटक रेणुका को शुभकामनाएं. फिर पूनिया के आव्हान पर भाजपा पदाधिकारियों ने रेणुका के घर पहुंचकर उसे क्रिकेट किट भी दिया. पूनिया ने ट्वीट भी किया, जिसमें कहा कि मुझे बेहद प्रसन्नता है कि बिंदास शॉट खेल रही प्रतापगढ़ की बेटी रेणुका को क्रिकेट किट मिल गया है. बेटियां खेलेंगी और आगे बढ़ेंगी, तो समाज और देश का स्वाभिमान बढ़ेगा. बेटी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं.
ये भी पढ़ेंः Rajasthan Politics: सीएम अशोक गहलोत बोले-मैं थांसू दूर नहीं, चुनाव से पहले कांग्रेस ने किया एकता का शक्ति प्रदर्शन