Jaipur News: एक तरफ जयपुर में जहां शांति से नए साल का सेलिब्रेशन हो गया है. वहीं दूसरी तरफ एक आकंड़े ने सबको हैरान कर कर दिया है. महज दो दिन में जयपुर के लोगों ने एक अरब 11 करोड़ रूपये की शराब पी. नए साल के जश्न महज दो दिन में कारनामा हुआ है. बिक्री का आंकड़ा 30 और 31 दिसबंर का है. आकंड़े के अनुसार सबसे अधिक शराब राजधानी में बिकी है. 


राजधानी में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए 150 अस्थाई लाइसेंस जारी किए गए थे. बताया गया है कि पिछले दो साल में इस बार सबसे ज्यादा शराब की बिक्री हुई है. यह सभी पुराने रिकॉर्डों को तोड़ दिया है. जबकि जयपुर शहर की आबादी महज 42 लाख के आसपास है और शराब की बिक्री एक अरब रुपये से ज्यादा की हुई. 


कुछ ऐसी रही बिक्री
जयपुर के आबकारी अधिकारियों के मुताबिक 111 करोड़ में से 19.95 करोड़ रुपये की बीयर और 87.82 करोड़ रुपये की इंडियन मेड फॉरेन लिकर यानी अंग्रेजी शराब भी शामिल. न्यू ईयर एंड पर ये अब तक की सबसे रिकॉर्ड बिक्री रही. इससे पहले साल 2019 में 30 और 31 दिसंबर को 104 करोड़ रुपये की बिक्री हुई थी. उस समय भी आयोजन पर किसी तरह की पाबंदी नहीं थी. बिक्री में इंपोर्टेड शराब की भी जबरदस्त डिमांड रही. इस रिकॉर्ड ने भी खूब सुर्खियां बंटोरी थी. इस बार की शराब की बिक्री इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि शहर में कोरोना को लेकर भी एक डर लोगों के मन में बना रहा.


प्रदेश में जयपुर सबसे आगे
जानकारी के अनुसार दो दिन के अंदर पूरे राज्य में 35.26 करोड़ रुपये कीमत की विदेशी शराब बेची गए. सबसे ज्यादा डिमांड होटल और रिसोर्ट डिमांड रही है. साल 2021 में 30-31 दिसंबर को राजस्थान में 77 करोड़ 82 लाख रुपये की शराब बेची गई थी. इसमें 12 करोड़ 60 लाख रुपए की बीयर और 65 करोड़ 13 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब शामिल है. उस समय भी कोरोना के ओमिक्रान वेरिएंट के आने के बाद सरकार ने जश्न पर पाबंदियां लगा दी थीं. फिर भी लोगों ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ा था.


कोरोना और रविवार का असर
इस बार जयपुर में नए साल पर बाहर की उतनी भीड़ नहीं आई. क्योंकि, कुछ दिन पहले ही यहां पर कोरोना को लेकर सरकार अलर्ट जारी किया था. इसका असर जयपुर में आने वाले पर्यटक पर दिखा. पिछले कई सालों में यह पहली बार ऐसा हुआ है, जब इतने कम लोग आए हो. नए साल पर रविवार का दिन होना भी एक बड़ा कारण है. जिससे लोग घरों में रह गए बाहर नहीं निकल पाए.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: जयपुर में आठवीं तक के बाल-गोपालों ने पिया लाखों लीटर दूध, जानिए क्या है सरकार की 'बाल-गोपाल योजना'