उदयपुर में सिया दाऊदी बोहरा जमात के बैनर तले सोमवार को समाज के लोग उदयपुर जिला कलेक्ट्रेट के सामने पहुंचे. वहां अपना रोष प्रकट करने के बाद जिला कलेक्टर को सीएम अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन पेश किया. रोष व्यक्त करते हुए समाज के लोगों ने अपनी दो मांग रखी. ज्ञापन में समाज के पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल थी. जानिए आखिर क्या है मामला.


समाज के पुरुष देश से बाहर रहते, घर पर महिला बच्चों की सुरक्षा करें

 

दरअसल हुआ यूं कि 27 अक्टूबर को उदयपुर शहर के बीच पोश एरिया नवरत्न कॉलोनी के डायमंड कॉम्पलेक्स के एक घर में अकेली रह रही दो बुजुर्ग बहनों की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद पुलिस लगता छानबीन कर रही है लेकिन अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. इससे समाज के लोगों ने रोष व्यक्त करते जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और यहां जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल को सीएम अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौपा.

 

ज्ञापन में बताया कि दो बुजुर्ग बोहरा महिलाओं की घर में घुस कर निर्दयता पूर्वक हत्या की गई जिसका अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है. आगे कहा कि समाज के लोगों को आसामाजिक तत्वो ने काफ़ी समय से निशाना बना रखा है. घरों में घुस कर सोना कीमती सामान इत्यादि की चोरी कर फरार हो जाते है. कई वारदाते हुए जिसमें से एक भी वारदात का खुलासा नहीं हुआ है. सीएम गहलोत को कहा अब तो अपराधिक तत्वों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि व्यस्ततम कॉलोनी में दिन दहाड़े बैखोफ घर में घुस कर हत्या कर रहे हैं. 

कहा कि समाज के ज़्यादातर पुरुष वर्ग विदेश में रह कर व्यवसाय या नौकरी करते है. महिला और बच्चे ही घरों में रहते है. ऐसी अवस्था में अपराधियों का घरों में घुस कर इस प्रकार का दुस्साहस करना खौफ पैदा करता है. ऐसी अवस्था कतई स्वीकार्य नहीं है. मांग है कि हत्या का खुलासा करें और असामाजिक तत्वों से निजात दिलाए.