Kotputli News: जाति और धर्म के नाम पर कई बार टकराव की खबरें सामने आती रही हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है राजस्थान के कोटपूतली से. यहां एक शादी समारोह के दौरान जमकर पथराव हुआ. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है. दरअसल पूरा मामला कैरोडी गांव का है, जहां एक दलित परिवार के घर में शादी थी. दूल्हा जैसे ही बारात लेकर गांव पहुंचा तो कुछ असामाजिक तत्वों ने दूल्हे के घोड़ी पर सवार होकर बारात निकालने पर आपत्ति जाहिर की. इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ा तो कुछ लोगों ने बारात पर पथराव कर दिया.
पुलिस के सामने पथराव
अहम बात ये कि इस दौरान मौके पर काफी पुलिस बल भी मौजूद था. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई करने के बजाय खुद को पथराव से बचाते दिखे. दरअसल इस परिवार को ऐसे किसी हमले का अंदेशा था जिसे लेकर दस दिन पहले ही पुलिस को सूचना दे दी गई थी. जिसके बाद पुलिस के कुछ लोग शादी के दौरान वहां भेजे गए थे.
दोषियों को बख्शेंगे नहीं-एसपी
वहीं घटना के बाद आला अफसर हरकत में आ गए और मौके पर जयपुर देहात के एसपी मनीष अग्रवाल दल बल के साथ पहुंच गए. पुलिस की मौजूदगी में शादी की बाकी रस्में पूरी कराई गईं. वहीं गुस्साएं परिजनों को पुलिस ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है. एसपी ने घटना को लेकर कहा कि मामले की जांच की जा रही है. उचित कार्रवाई की जाएगी और कोई भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें-
MP News: बवाल मचने के बाद बिसाहू लाल सिंह ने मांगी माफी, महिलाओं पर की थी विवादित टिप्पणी