Rajasthan News: अजमेर (Ajmer) में मंगलवार को जलदाय विभाग (Jalday Vibhag) के अधीक्षण अभियंता के ऑफिस के आगे अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. अजमेर नगर निगम के वार्ड संख्या 62 के क्षेत्रवासियों ने पानी की किल्लत से परेशान होकर ऑफिस के आगे डेरा डाल दिया. उनकी मांग है कि यहां पिछले लंबे समय से पानी की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो रही है. विभाग को कई बार अवगत करवाने के बाद जब कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो महिलाओं ने विभाग के ऑफिस के आगे कपड़े धोएं और खाली मटकियां फोड़ कर प्रदर्शन किया.


वार्ड संख्या 62 के पार्षद नरेंद्र तुनवाल का कहना है कि मेरे क्षेत्र में लंबे समय से पानी की कमी चल रही है. मुझे क्षेत्रवासियों के कई बार कॉल आते हैं, उनकी शिकायतों को नुमाइदों तक पहुंचाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. लोग दैनिक दिनचर्या की जरूरतों को पूरा करने के लिए भी पानी को तरस रहे हैं. बीसलपुर बांध पानी से लबालब भरा हुआ है. बारिश का मौसम है. इसके बावजूद भी पानी की आपूर्ति ना होना वार्डवासियों को नागवार गुजरी, इसलिए हमने आज लोकतांत्रिक तरीके से ऐसा अनोखा प्रदर्शन किया. विभाग के अधिकारियों को चेताने के लिए महिलाओं और बच्चों ने इसमें भाग लिया.


एक सप्ताह में जलापूर्ति होने का मिला आश्वासन
वहीं जलदाय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि खराब मौसम के कारण बीसलपुर जल आपूर्ति प्रणाली में रुकावट आ गई थी. पंपिंग स्टेशन के ब्रेक डाउन होने के कारण पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही थी. एक सप्ताह में पानी की दिक्कत से गुजर से वार्ड वासियों की समस्या का निराकरण करने की कोशिश करेंगे. अधिकारियों द्वारा एक सप्ताह में पानी की व्यवस्था सुचारू करने के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए. पार्षद नरेंद्र तुनवाल का कहना है कि यदि हमारी मांगों को एक सप्ताह में पूरा नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन करेंगे.


PM Modi Rajasthan Visit: 8 महीने में छठी बार राजस्थान पहुंचे पीएम मोदी, पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में दर्शन के बाद अजमेर में करेंगे जनसभा