Rajasthan: अजमेर में बाइक से जानवर का अवशेष गिरने पर बवाल, लोगों ने प्रदर्शन कर किया तोड़-फोड़
Rajasthan News: किशनगढ़ पुलिस उपाधीक्षक महिपाल चौधरी ने बताया सब्जी मंडी में एक मोटरसाइकिल से जानवर के अवशेष गिर गए. इस दौरान वहां कुछ लोगों ने इस अवशेष को गो अवशेष समझा और बाजार बंद कर प्रदर्शन किया.
Rajasthan Latest News: राजस्थान के अजमेर (Ajmer) जिले के किशनगढ़ कस्बे में बुधवार को एक मोटरसाइकिल से जानवर के अवशेष गिरने की घटना के बाद कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल भी इस्तेमाल किया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. किशनगढ़ पुलिस उपाधीक्षक महिपाल चौधरी ने बताया कि सब्जी मंडी में एक मोटरसाइकिल से जानवर के अवशेष गिर गए. इस दौरान वहां कुछ लोगों ने इस अवशेष को गो अवशेष समझा और बाजार बंद कर दिया. कुछ लोगों ने बाजार में प्रदर्शन भी किया.
महिपाल चौधरी ने बताया कि भीड़ को तितर-बितर करने और स्थिति को नियंत्रित करने के लिये पुलिस ने हल्का बल इस्तेमाल भी किया. साथ ही अवशेष को पशु चिकित्सालय से जांच कराने पर पता चला कि वह गोवंश नहीं किसी अन्य पशु का अवशेष था. उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार और उस दुकानदार को हिरासत में ले लिया गया है, जहां से जानवर का अवशेष लिया था. अब दोनों से पूछताछ की जा रही है.
तीन लोगों को हिरासत में लिया गया
किशनगढ़ पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने किशनगढ़ (ग्रामीण) वृत्ताधिकारी की गाड़ी में तोड़फोड़ कर वाहन चालक पर हमला किया, जिससे वह घायल हो गया. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया इस संबंध में 10-15 नामजद और अन्य कई लोगों के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, सरकारी काम में बाधा डालने, सरकारी कर्मचारी पर हमला सहित अन्य प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है और इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. फिलहाल कस्बे में शांति है.
'अफवाहों पर न दें ध्यान'
एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने कहा कि मामले में सांप्रदायिक रंग और कानून-व्यवस्था बिगड़ना चिंता का विषय था. उन्होंने आमजन से अपील की है कि पुलिस को अपना काम करने दें. अनजाने में और जानबूझकर घटना, दुर्घटना हो सकती है, लेकिन लोग कानून को हाथ में न लें. अफवाह ना फैलाएं और ना ही अफवाहों पर ध्यान दें. इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए संजीदगी से काम लिया है.