Rajasthan: पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन, पानी की टंकी पर चढ़कर दी आत्महत्या की धमकी
Bharatpur News: भरतपुर के कामां कस्बे के जैन मोहल्ले में कई दिनों से पानी नहीं आ रहा था. भीषण गर्मी से परेशान लोगभरी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है . परेशान लोग जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंचे.
![Rajasthan: पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन, पानी की टंकी पर चढ़कर दी आत्महत्या की धमकी Rajasthan people reached water supply department office for water problem in Bharatpur ANN Rajasthan: पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन, पानी की टंकी पर चढ़कर दी आत्महत्या की धमकी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/23/3f14e684f7adcdd703d6a5f5cc4e4de41684851371063694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले के कामां कस्बे में जलदाय विभाग के कार्यालय पास बनी पानी की टंकी पर पांच लोग चढ़ गए. पुलिस ने टंकी पर चढ़े पांचों लोगों को नीचे उतारा. पुलिस द्वारा नीचे उतारे गए पांच लोगों में से दो लोग भाग गए और तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया .
जानकारी के अनुसार पांचों लोग पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग के ऑफिस पहुंचे थे. जहां उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई और राजकार्य में बाधा भी पहुंचाई. जलदाय विभाग के अधिकारी ने कामां थाने में पांचों के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने की शिकायत भी दर्ज कराई है.
पुलिस के डर से पानी की टंकी पर चढ़ गए
बताया गया है की भरतपुर के कामां कस्बे के जैन मोहल्ले में कई दिनों से पानी नहीं आ रहा था. एक तो भीषण गर्मी से लोग परेशान है ऊपर से पानी नहीं आने से लोगों को भरी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. पानी नहीं आने से परेशान होकर जैन मोहल्ले के लोग जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंचे. लोगों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई. जिस पर जलदाय विभाग के अधिकारियों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. जल्द विभाग के कार्यालय में अधिकारीयों को खरी खोटी सुनाने वाले पांच लोग चिंटू, दीपक, नितिन, पंकज और प्रशांत पुलिस के डर से जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर चढ़ गए .
आत्महत्या का किया प्रयास
पांचों लोग टंकी पर चढ़ ही रहे थे की, इतने में पुलिस वहां पर पहुंच गई, और पुलिस ने पांचों लोगों को पानी टंकी से नीचे उतार लिया. लेकिन पानी की टंकी से नीचे उतरते ही 2 लोग भाग गए. बाकी के तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं दूसरी तरफ वाटर बॉक्स के JEN ने पुलिस में शिकायत देते हुए बताया की, जलदाय विभाग के कार्यालय में क़स्बा कामां में अपनी मांगों को जबरदस्ती मनवाने और राजकार्य में बाधा पहुंचाने की कोशिश की गई है. पांच लोग वाटर बॉक्स में स्थिति पानी की टंकी पर चढ़ गए और आत्महत्या का प्रयास किया. पुलिस ने सभी लोगों को नीचे उतरवाया है.
क्या कहना है पुलिस का
कामां थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया है की 5 लोग टंकी पर चढ़े थे सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और पांचों को टंकी से नीचे उतरवाया जिसमे से दो भाग गए. बाकी तीन को शांति भंग की धारा 151 में हिरासत में लिया है. जलदाय विभाग के अधिकारी इनके खिलाफ राजकार्य में बाधा और अन्य किसी प्रकार का मामला दर्ज कराते है तो इनके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Congress News: एमपी, छ्त्तीसगढ़ और राजस्थान चुनाव पर कांग्रेस ने बुलाई बैठक, गहलोत-पायलट विवाद पर हो सकता है फैसला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)