Barmer News: शख्स ने IAS टीना डाबी से कर दी अजीबो-गरीब डिमांड, जिसने जाना चकरा गया!
Barmer News: जोरापुर गांव के रहने वाले मांगीलाल ने कहा कि खेत में बने उसके घर की ओर जाने वाले रास्ते पर दूसरे लोग खेती कर रहे हैं, जिस कारण आने-जाने का रास्ता ही नहीं बचा है.
![Barmer News: शख्स ने IAS टीना डाबी से कर दी अजीबो-गरीब डिमांड, जिसने जाना चकरा गया! Rajasthan person asked for helicopter to IAS Tina Dabi after closure of road in Barmer Barmer News: शख्स ने IAS टीना डाबी से कर दी अजीबो-गरीब डिमांड, जिसने जाना चकरा गया!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/dc428c6cd279e7f130e3505399d5ca561738168424468304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर में कलेक्टर टीना डाबी की रात्रि चौपाल के दौरान एक फरियादी ने अजीबो-गरीब डिमांड कर दी. शख्स के घर के लिए आने-जाने वाला रास्ता बंद होने के कारण उसने प्रशासन से हेलीकॉप्टर की व्यवस्था किये जाने की मांग की.
व्यक्ति की लिखित शिकायत और मांग से वहां मौजूद जिलाधिकारी और अन्य अधिकारी आश्चर्यचकित हो गए हालांकि अधिकारियों ने उसकी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. बाड़मेर की जिलाधिकारी टीना डाबी ने मंगलवार रात अटल सेवा केन्द्र चौपाल में बैठक कर लोगों की समस्याएं सुन रहीं थी. इसी दौरान शख्स ने उनसे ये अजीब डिमांड रख दी.
कलेक्टर टीना डाबी ने क्या कहा?
दरअसल, बाड़मेर के जोरापुर गांव के रहने वाले मांगीलाल ने कहा कि खेत में बने उसके घर की ओर जाने वाले रास्ते पर दूसरे लोग खेती कर रहे हैं, जिस कारण आने-जाने का रास्ता ही नहीं बचा है. कलेक्टर डाबी ने मामले के संबंध में तत्काल उपखंड अधिकारी (एसडीएम) को कार्रवाई के निर्देश दिए.
प्रशासन ने दिए रास्ता खोलने के निर्देश
एसडीएम ने बुधवार को जोरापुर में जाकर मौके का निरीक्षण किया और अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर अतिक्रमण हटाकर रास्ता खोलने का निर्देश दिया. एसडीएम बद्रीनारायण ने बताया कि लोगों ने कच्ची सड़क पर खेती कर रास्ता अवरुद्ध कर दिया, जिसके कारण शिकायतकर्ता को आने-जाने का रास्ता नहीं मिल रहा था.
दूसरी बार किया अतिक्रमण
उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति पर अतिक्रमण का आरोप है वह सरकारी अध्यापक है. बद्रीनारायण ने बताया कि प्रशासन ने पहले भी इस रास्ते से अतिक्रमण हटाया था लेकिन बाद में वहां फिर से खेती शुरू कर दी गई. उन्होंने बताया चूंकि अतिक्रमण दूसरी बार किया गया है इसलिए संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें
राजस्थान: किशनगढ़ में दो ट्रेलर में टक्कर के बाद लगी आग, 2 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)