Rajasthan Petrol-Diesel Price: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के लोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में दो रुपये की कमी की है. इससे राजस्थान में भी अब पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम पर लग रहे वैट को भी कम कर दिया है. सीएम की घोषणा के साथ ही प्रदेशभर के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में करीब 4 से 5 रुपये तक की कमी आ गई है.
जयपुर में पेट्रोल की कीमत शुक्रवार (15 मार्च) को 104.88 रुपये प्रति लीटर है. वहीं जयपुर में 14 मार्च को पेट्रोल की कीमत 108.83 रुपये प्रति लीटर थी. इसके साथ ही जयपुर में 15 मार्च को डीजल की कीमत 90.36 रुपये प्रति लीटर है, जबकि 14 मार्च को यहां डीजल की कीमत 94.04 रुपये प्रति लीटर थी. कोटा में 15 मार्च को पेट्रोल की कीमत 104.42 रुपये प्रति लीटर है, जबकि 14 मार्च को यहां पेट्रोल 108.53 रुपये प्रति लीटर थी.
पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी आने के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली है. वैट कम होने के बाद प्रदेशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में करीब 5 रुपये तक की कमी दर्ज की गई है. राजस्थान में आज पेट्रोल की औसत कीमत 109.27 रुपये प्रति लीटर है. जयपुर में पेट्रोल की कीमत 15 मार्च को 104.88 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 90.36 रुपये प्रति लीटर है.
इसके अलावा 15 मार्च को जैसलमेर में पेट्रोल की कीमत 106.37 रुपये प्रति लीटर है, जबकि 14 मार्च को यहां पेट्रोल का दाम 110.14 रुपये प्रति लीटर था. जैसलमेर में 15 मार्च को डीजल की कीमत 91.70 रुपये प्रति लीटर है. वहीं 14 मार्च को यहां डीजल 95.23 रुपये था.
राजस्थान के शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमत
शहर | पेट्रोल (प्रति लीटर) | डीजल (प्रति लीटर) |
जयपुर | 104.88 | 90.36 |
जैसलमेर | 106.37 | 91.70 |
जोधपुर | 104.59 | 90.10 |
कोटा | 104.42 | 89.93 |
अजमेर | 104.52 | 90.03 |
अलवर | 106.08 | 91.41 |
भीलवाड़ा | 105.79 | 91.18 |
चित्तौड़गढ़ | 104.58 | 90.09 |
उदयपुर | 109.27 | 90.81 |
ये भी पढ़ें: PM Surya Ghar Yojana: सांगोद में घर-घर में सोलर बिजली का उत्पादन? ऊर्जा मंत्री ने की योजना की शुरुआत