Rajasthan Petrol Diesel Price Today: आज 22 नबंवर, 2021 को राजस्थान के कई जगहों पर कल की तुलना में तेल के दामों में आंशिक रूप से कमी दर्ज की गई है. ये राजस्थान के लोगो को लिए अच्छी खबर है. पिछले 18 दिनों से तेल के दामों में कोई वृद्धि नहीं हुई है और राजस्थान के अलावा देश के अन्य बड़े शहरों में तेल की कीमतें भी स्थिर हैं हालांकि कीमतों में कमी के बावजूद देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत अभी भी सौ रुपये प्रति लीटर से ऊपर है. राजधानी जयपुर में आज पेट्रोल की क़ीमत 106 .64 रुपए प्रति लीटर है, वहीँ डीज़ल की क़ीमत 90.32 रुपए प्रति लीटर हो गयी है.
बता दें कि 3 नवंबर को केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी को कम कर दिया दिया था, जिसके बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट देखई गई. इसके बाद राज्य सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर वैट कम किया. तेल विपणन कंपनियों के दैनिक मूल्य निर्धारण प्रक्रिया के तहत सोमवार को लगातार 18वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. जिससे उपभोक्ताओं को लगातार राहत मिल रही है.
1 जनवरी 2021 से 3 नवंबर तक पेट्रोल की कीमतों में लगभग 26 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा जबकि डीजल कीमतों में इसी अवधि के दौरान 24 रुपये तक बढ़ोतरी हुई है. पिछले 58 दिनों में 30 बार डीजल की जबकि पेट्रोल की कीमतें पिछले 54 दिनों में 28 बार बढ़ाई जा चुकी हैं.
राजस्थान के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम
अजमेर - पेट्रोल 106.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.44 रुपये प्रति लीटर
अलवर - पेट्रोल 108.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.73 रुपये प्रति लीटर
बाड़मेर - पेट्रोल 108.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.33 रुपये प्रति लीटर
बीकानेर- पेट्रोल 111.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.29 रुपये प्रति लीटर
गंगानगर -पेट्रोल 111.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.28 रुपये प्रति लीटर
चित्तौड़गढ़- पेट्रोल 106.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.59 रुपये प्रति लीटर
जैसलमेर - पेट्रोल 110.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.52 रुपये प्रति लीटर
जोधपुर - पेट्रोल 108.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.79 रुपये प्रति लीटर
कोटा - पेट्रोल 107.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.82 रुपये प्रति लीटर
टोंक - पेट्रोल 107.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.15 रुपये प्रति लीटर
उदयपुर- पेट्रोल 107.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.29 रुपये प्रति लीटर
ये भी पढ़ें