Rajasthan News: राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर वैट ज्यादा होने के कारण, उत्तर प्रदेश की तुलना में राजस्थान में पेट्रोल 11.49  रुपये प्रति लीटर और डीजल 3.58 रुपये प्रति लीटर महंगा है. पेट्रोल और डीजल महंगा होने की वजह से उत्तर प्रदेश व हरियाणा बॉर्डर से सटे भरतपुर जिले में करीब दो दर्जन पेट्रोल पंप जो दोनों राज्यों के बॉर्डर पर स्थित हैं वे अब बंद होने के कगार पर हैं, क्योंकि बॉर्डर के पास उत्तर प्रदेश में पेट्रोल, राजस्थान से 11.49  रुपये सस्ता है और डीजल 3.58 रुपये सस्ता है, जिसकी वजह से लोग पेट्रोल डीजल लेने के लिए उत्तर प्रदेश के पेट्रोल पंपों पर जाते हैं और उसके कारण भरतपुर बॉर्डर के पेट्रोल पंपों पर तेल की बिक्री ना होने के कारण अब पेट्रोल पंपों पर ताले लग चुके हैं.


भरतपुर जिले में पड़ा है खास असर


भरतपुर जिले की सीमा, उत्तर प्रदेश व हरियाणा राज्य से लगती है और बॉर्डर पर करीब दो दर्जन पेट्रोल पंप भरतपुर जिले में संचालित हैं, लेकिन यहां उत्तर प्रदेश के बजाय 11.49  रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और 3.58 रुपये डीजल, महंगा होने की वजह से लोग अब यहां के स्थानीय पेट्रोल पंपों से तेल नहीं लेते हैं. जबकि 10-12 किलोमीटर चलने के बाद उत्तर प्रदेश के पेट्रोल पंपों से तेल लेकर आते हैं, जिसका परिणाम है कि जिले के स्थानीय पेट्रोल पंप जो बॉर्डर पर स्थित है उनमे ताले लग चुके हैं.


Rajasthan: सीएम आवास योजना में नहीं चलेगी बिल्डरों की मनमानी, राजस्थान सरकार ने उठाया बड़ा कदम


पेट्रोल पंप के सेल्समैनों ने कही ये बात


उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित पेट्रोल पंपों पर कार्यरत सेल्समैन के अनुसार पहले रोजाना हजारों लीटर डीजल पेट्रोल की बिक्री यहां से होती थी, लेकिन जब से पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में डीजल और पेट्रोल सस्ता हुआ है तभी से हमारे बॉर्डर पर स्थित सभी पेट्रोल पंप से तेल की बिक्री खत्म हो गई है और घाटा जा रहा है जिसके कारण पेट्रोल पंप पर ताले लगा दिए गए हैं.


Kota News: शहरी नागरिकों को रोजगार की गारंटी देने वाला राजस्थान पहला राज्य, 100 दिन का देंगे रोजगार: परसादी लाल मीणा