Rajasthan News: पेट्रोल पंप हड़ताल से राजस्थान की जनता परेशान, तेल की तलाश में भटक रहे लोगों की यह है डिमांड
Rajasthan Petrol Pump Strike: राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिशन की हड़तााल का असर भी राज्य में नजर आने लगा है. पेट्रोल पंप चालकों की हड़ताल की वजह से प्रदेश भर की आम जनता परेशान है.
Rajasthan Petrol Pump Strike: राजस्थान में प्रदेश भर में रविवार से पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिशन की हड़ताल शुरू हो गई है. ये हड़ताल 12 मार्च सुबह छह बजे तक चलेगी. यानी 12 मार्च की सुबह छह बजे तक राज्य भर के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. दरअसल, राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिशन की ओर से राज्य में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम नहीं करने सहित अन्य मांगों को लेकर ये हड़ताल की गई है.
वहीं राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिशन की हड़तााल का असर भी राज्य में नजर आने लगा है. पेट्रोल पंप चालकों की हड़ताल की वजह से प्रदेश भर की आम जनता परेशान है, क्योंकि लोगों को प्रदेश भर में कहीं भी पेट्रोल-डिजल नहीं मिल रहा है. बात अगर प्रदेश की राजधानी और गुलाबी शहर जयपुर की करें तो यहां लोग पेट्रोल-डिजल न मिलने से परेशान हैं. जयपुर के रहने वाले सुरेश कुमार ने कहा कि मैं रिद्धि-सिद्धि सर्किल से आया हूं. कहीं भी पेट्रोल की सप्लाई नहीं हो रही है.
#WATCH | Suresh Kumar, a resident of Jaipur, says, "I have come from Ridhi Sidhi Circle. Petrol is not being supplied anywhere. We are working people and we are facing a lot of issues. This should be resumed at the earliest...All petrol pumps are closed." pic.twitter.com/lGkuGFdt3w
— ANI (@ANI) March 10, 2024
पेट्रोल पंप बंद से लोगों को हो रही परेशानी
सुरेश कुमार ने कहा कि हम कामकाजी लोग हैं. इससे हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसे जल्द से जल्द फिर से शुरू किया जाना चाहिए. यहां सभी पेट्रोल पंप बंद हैं. वहीं जयपुर के रहने वाले पप्पू सिंह ने कहा कि मैं दूर से आया हूं. यहां भी पेट्रोल पंप भी बंद है. मैं पिछले दो घंटे से भटक रहा हूं.
बता दें कि, राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि, राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाने की वजह से पेट्रोल पंप चालकों को बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसलिए पेट्रोल पंप चालकों की लंबे समय से ये मांग है कि, पेट्रोल-डीजल पर वैट कम किया जाए.
ये भी पढ़ें-Rajasthan News: राजस्थान में पेट्रोल पंप की हड़ताल, 48 घंटे तक होगी परेशानी, इन जिलों में ज्यादा असर