Petrol Pumps in Rajasthan: राजस्थान में पेट्रोल डीलर्स के विरोध के चलते राज्यभर में मंगलवार को पेट्रोल पंप तीन घंटें के लिये बंद रहेंगे. डीलर्स एसोसिएशन ने इसकी जानकारी दी. राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोशिएशन (आरपीडीए) के आह्वान पर राज्यभर के लगभग 6700 पेट्रोल पंप रात 8 बजे से रात 11 बजे तक बंद रहेंगे और इस दौरान कोई भी डीलर डिपो से ईंधन नहीं खरीदेगा.


मांगे नहीं मानने पर राष्ट्रीय स्तर पर बंद का आह्वान


आरपीडीए के अध्यक्ष सुनीत बगई ने एक बयान में बताया कि यदि पेट्रोल पंप डीलर्स की मांगों को नहीं माना गया तो एसोसिएशन की बैठक के बाद राष्ट्रीय स्तर पर बंद करने का आह्वान किया जायेगा. उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप डीलर्स की मांगों में तुरंत डीलर्स मार्जिन को बढ़ाने, राज्य के सभी जिलों में ईंधन की कीमत एक समान होने और उत्पाद शुल्क में कमी पूर्व में तय की गई कीमत नीति के अनुरूप की जाये शामिल है.


Chittorgarh News: कृष्णधाम सांवलिया सेठ मंदिर का खुला भंडार, करोड़ों रुपये और सोने के बिस्किट निकले


पड़ोसी राज्यों में ईंधन की कीमत राजस्थान के सीमावर्ती जिलों से कम


बगई ने कहा कि पड़ोसी राज्यों में ईंधन की कीमत राजस्थान के सीमावर्ती जिलों से बहुत कम है जिसके कारण अधिकांश पंप बंद होने के कगार पर है. उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों में राजस्थान के सीमावर्ती जिलों के मुकाबले ईंधन पांच रुपये से 10 रुपये सस्ता है.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan News: सोमवती अमावस्या पर चूरू में महिलाओं ने की पूजा-अर्चना, खुशहाली की कामना की