Rajasthan: अलर्ट! राजस्थान में दो दिन तक बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, डीलर्स की स्ट्राइक के चलते आम लोगों को होगी परेशानी
Rajasthan: उदयपुर पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी ने बताया कि वैट कम करने की मांग को लेकर पेट्रोल पंप बंद किए जा रहे हैं. दो दिन तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे.
Rajasthan Petroleum Dealers Association Strike: राजस्थान (Rajasthan ) पेट्रोल डीलर एसोसिएशन की तरफ से राजस्थान में दो दिन तक सभी पेट्रोल पंप को बंद करने का फैसला लिया है.13 और 14 सितंबर यानी बुधवार और गुरुवार को राजस्थान के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. यहीं नहीं, यह भी फैसला लिया है की इन दो दिनों में मांगे नहीं मानी गई तो 15 सितंबर से अनिश्चितकालीन रूप से सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. इसके पीछे कारण है कि उत्तर भारत में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान में है क्योंकि यहां वैट की दरें दूसरों राज्यों से काफी ज्यादा है. पेट्रोल डीलर एसोसिएशन की मांग भी यही है कि वैट को कम किया जाए.
उदयपुर पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी राज राजेश्वर ने बताया कि वैट कम करने की मांग को लेकर पेट्रोल पंप बंद किए जा रहे हैं. दो दिन तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. राजस्थान सरकार ने मांग नहीं मानी तो 15 सितंबर से पेट्रोल पंप अनिश्चितकालीन बंद रहेंगे. उन्होंने बताया कि राजस्थान में पेट्रोल महंगा है, जिससे जनता को तो परेशानी है ही डीलर्स को भी है. पड़ोसी राज्यों की सीमाओं के पास स्थित कई पेट्रोल पंप बंद हो चुके हैं, क्योंकि लोग पड़ोसी राज्यों में स्थित पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवा रहे हैं. इससे व्यापारिक रूप से भी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
जानिए प्रमुख राज्यों ने कहा कितना वैट
राज राजेश्वर ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और गुजरात, जोकि राजस्थान के पड़ोसी राज्य हैं. इनसे तुलना करें तो उत्तर भारत में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल राजस्थान में ही है. दिल्ली की तुलना में 11 रुपये पेट्रोल और 4 रुपये डीजल यहां महंगा है. पंजाब की तुलना में 16 रुपये पेट्रोल और 10 रुपये डीजल, हरियाणा की तुलना 13 रुपये पेट्रोल और 5 रुपये डीजल राजस्थान में महंगा है.
यही नहीं, देश के प्रमुख राज्यों से राजस्थान के वैट की तुलना करें तो यहां सबसे ज्यादा हैं. जैसे गुजरात में पेट्रोल 13.70 फीसदी, दिल्ली में 19.40 फीसदी, पंजाब ने 13.77 फीसदी, हरियाणा 18.20 फीसदी वैट है. वहीं राजस्थान में 31.4 फीसदी वैट है,जो सबसे ज्यादा हैं.