Rajasthan: फलोदी कलेक्टर ने योजनाओं की जानकारी नहीं रखने वाले कार्मिकों को लगाई फटकार, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Vikasit Bharat Sankalp Yatra: जिला कलेक्टर हरजीलाल अटल ने सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं रखने वाले कार्मिकों को फटकार लगाते हुए पात्र लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी देने के सख्त निर्देश दिए.
![Rajasthan: फलोदी कलेक्टर ने योजनाओं की जानकारी नहीं रखने वाले कार्मिकों को लगाई फटकार, अधिकारियों को दिए ये निर्देश Rajasthan Phalodi District Collector Harjilal Atal inspected the Vikasit Bharat Sankalp Yatra camp ANN Rajasthan: फलोदी कलेक्टर ने योजनाओं की जानकारी नहीं रखने वाले कार्मिकों को लगाई फटकार, अधिकारियों को दिए ये निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/10/e2716281f78ec99592795452102fbb351704871789723489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान के फलोदी (Phalodi) जिला कलेक्टर हरजीलाल अटल ने मंगलवार (9 जनवरी) को पंचायत समिति लोहावट के ग्राम पंचायत शैतानसिंह नगर में आयोजित 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' (Vikasit Bharat Sankalp Yatra) शिविर का निरीक्षण किया. जिला कलेक्टर अटल ने आमजन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री के आजादी के शताब्दी साल 2047 तक विकसित भारत के सपने को पूर्ण करने में इन शिविरों को महत्वपूर्ण कड़ी बताया.
जिला कलेक्टर ने शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधि, ग्रामीणों और पंचायत स्तरीय कर्मचारियों को वंचित पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने में अपनी भागीदारी निभाने को कहा. उन्होंने कहा कि पात्र लोग यदि योजनाओं से लाभान्वित होंगे, तो वह अपनी योग्यता और उत्पादकता से विकसित भारत की संकल्प में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे पाएंगे.
कलेक्टर ने इन शिवरों का किया निरीक्षण
जिला कलेक्टर अटल ने योजनाओं की जानकारी नहीं रखने वाले कार्मिकों को फटकार लगाते हुए पात्र लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी देने के सख्त निर्देश दिए. साथ ही गंभीरता नहीं रखने वालों कार्मिकों पर आवश्यक कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए. शिविर में कलेक्टर अटल ने स्वास्थ्य परीक्षण किट, पोषण अभियान, आयुष्मान कार्ड, ई-केवाईसी, जल जीवन मिशन, सौभाग्य योजना, कुसुम योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदर्शन और ड्रोन प्रदर्शन का निरीक्षण किया.
उज्ज्वला योजना के लाभार्थी को दिया गैस चूल्हा
उन्होंने ग्राम पंचायत में पात्र का आयुष्मान कार्ड और ई-केवाईसी शत प्रतिशत बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि योजनाओं की जानकारी आमजन को सरल और स्थानीय भाषा में दें. उन्होंने उपखंड अधिकारी, तहसीलदार और सभी विभागीय अधिकारियों और कार्मिकों को आमजन को अधिक से अधिक योजनाओं के लाभ दिलाने के सख्त निर्देश दिए. शिविर में जिला कलेक्टर अटल ने पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थी सुनीता सुथार को गैस चूल्हा और सिलेंडर किट वितरित किया. उन्होंने ग्राम पंचायत के विशिष्ट लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित भी किया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)