Phalodi Anamika Bishnoi Murder: राजस्थान के फलोदी जिले के शहर में स्थित एक नारी कलेक्शन दुकान में मौजूद महिला दुकानदार को पति ने गोली मारकर हत्या कर दी. मिली जानकारी में सामने आया है कि वारदात से पहले पति दुकान पर पहुंचा था. इस दौरान पत्नी से उसकी जोरदार बहस हो गई. इसके बाद पति ने गुस्से में महिला दुकानदार को गोली मार दी गोली लगने से महिला दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना फलौदी पुलिस थाना क्षेत्र के नागौर रोड स्थित सिटी पॉइंट के पास रविवार दोपहर की बताई जा रही है. फलोदी के सिटी प्वाइंट के पास नारी कलेक्शन के नाम से दुकान चलने वाली मृतका महिला अनामिका बिश्नोई (33 वर्षीय) हैं. 


पति महीराम बिश्नोई ने अपनी पत्नी को गोली मारकर हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया. वारदात की सूचना मिलते ही डीएसपी रामकरण सिंह व सीआई भंवर सिंह सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जहां दुकान के अंदर खून से लथपथ अनामिका बिश्नोई की बॉडी फर्श पर पड़ी थी. जिसे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे घोषित कर दिया गया.






पत्नी की हत्या कर पति महीराम मौके से हुआ फरार
फलोदी जिला कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवारी ने बताया कि मृतक अनामिका बिश्नोई का पति महीराम बिश्नोई दोपहर 12 बजे दुकान पर आया था. जहां दुकान पर दोनों पति-पत्नी के बीच बहसबाजी के साथ झगड़ा भी हुआ था. अनामिका बिश्नोई दोपहर तीन बजे तक दुकान से बाहर नहीं आई. तो पड़ोस के दुकानदार ने देखा कि अनामिका कुर्सी पर झुकी हुई बैठी है. काफी देर तक जब उसने हलचल नहीं की तो पड़ोसी ने अंदर जाकर देखा. जहां फर्श पर खून बिखरा हुआ था. फर्श पर गोली का खोल भी पड़ा हुआ था. इस पर अनामिका के पिता तेजाराम को सूचना दी उसके बाद महिला को फलोदी अस्पताल लेकर गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


दोनो के बीच पारिवारिक कोर्ट में चल रहा है मामला
फलोदी जिला कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवारी ने बताया कि अनामिका की 13 साल पहले महीराम बिश्नोई पुत्र गोपीराम निवासी नगरासर बीकानेर के साथ शादी हुई थी. महिला का पति महीराम गांव में मेडिकल की दुकान चलाता है. 2 साल से दोनों के बीच विवाद चल रहा है. भरण पोषण को लेकर मामला कोर्ट में चल रहा था. दोनों के दो बेटे हैं एक 12 साल का एक 10 साल का है. अनामिका बिश्नोई का पीयर फलोदी के पास खारा गांव में है.


2 साल पहले विवाद के चलते महिला फलोदी में किराए पर अपने दोनों बेटों के साथ रह रहती थी. महीराम आज सुबह 11:30 बजे के करीब अनामिका के घर गया. जहां दोनों बच्चों से कहा कि आज या तो तुम्हारी मां रहेगी. या मैं रहूंगा. इसके बाद दुकान पर पहुंचा. दोनो में बहसबाजी हुई महीराम ने अनामिका को गोली मार दी.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: धौलपुर पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, परिवारवाद को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना