Phone Tapping Case: दिल्ली क्राइम ब्रांच का कसता शिकंजा, CM के OSD लोकेश शर्मा को फिर किया गया तलब
Phone Tapping Case: एक महीने के अंतराल पर दोबारा बुलाए जाने से ओएसडी लोकेश शर्मा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. जानकारी के लिए बता दें कि लोकेश शर्मा को क्राइम ब्रांच ने सातवीं बार नोटिस भेजा है.
Lokesh Sharma Summoned by Delhi Crime Branch: मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा को एक बार फिर पूछताछ के लिए किया तलब किया है. सोमवार, 20 मार्च को सुबह 11.00 बजे दिल्ली क्राइम ब्रांच ने उन्हें पूछताछ के लिए एक बार फिर से बुलाया है. इससे पहले भी लोकेश शर्मा क्राइम ब्रांच में लंबी पूछताछ के लिए 3 बार उपस्थित हो चुके हैं.
गौरतलब है कि जनवरी में दिल्ली पुलिस ने लोकेश शर्मा की गिरफ्तारी से अंतरिम राहत हटाने के लिए अर्जी लगाई थी. पिछले महीने 13 फरवरी को उनसे पूछताछ की गई थी. अब आगामी 24 मार्च को दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है, लेकिन उससे पहले ही सोमवार, 20 मार्च को पूछताछ के लिए लोकेश शर्मा को फिर बुलाया गया है.
क्राइम ब्रांच ने सातवीं बार भेजा है नोटिस
अब एक महीने के अंतराल पर दोबारा बुलाए जाने से ओएसडी लोकेश शर्मा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. जानकारी के लिए बता दें कि लोकेश शर्मा को क्राइम ब्रांच ने सातवीं बार नोटिस भेजा है.
जानें क्या है राजस्थान फोन टैपिंग केस
बता दें, साल 2020 की जुलाई में राजनीतिक संकट के दौरान राजस्थान में फोन-टैपिंग का विवाद सामने आया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और उनके 18 समर्थक विधायकों ने बगावत की, जिस दौरान गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस नेताओं के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई. इस कथित बात का ऑडियो वायरल हुआ था. इस ऑडियो को प्रसारित करने का आरोप अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा पर लगा था. हालांकि, उन्होंने खुद पर लगे इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था.
इसके बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लोकेश शर्मा और अन्य लोगों के खिलाफ साल 2021 के मार्च में केस दर्ज कराया था. हालांकि, 3 जुलाई 2021 को दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को आदेश दिया था कि लोकेश शर्मा के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई न की जाए. इसके बाद से ही लोकेश शर्मा को लगातार दिल्ली हाई कोर्ट से राहत मिलती रही. लेकिन अब दिल्ली क्राइम ब्रांच ने उन्हें पूछताछ के लिए फिर तलब किया है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: ABVP राष्ट्रीय मंत्री ने सरकार पर लगाया नजरबंद करने का आरोप, बोले- 'घर से निकलते ही घेर लेती है पुलिस'