Rajasthan News: राजस्थान के एक सरकारी अस्पताल के प्लास्टिक सर्जन के खिलाफ रविवार को यहां एक लावारिस कुत्ते को अपनी कार से बांधने और सड़क पर घसीटने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी है. इस घटना का एक कथित वीडियो सार्वजनिक हुआ है, जिसमें कुत्ते को संघर्ष करते हुए देखा जा सकता है. 'डॉग होम फाउंडेशन' के एक केयरटेकर ने बताया कि कुत्ते के एक पैर में फ्रैक्चर है, जबकि दूसरे पैर और गर्दन पर चोट के निशान हैं.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
शास्त्री नगर के थाना प्रभारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि डॉक्टर रजनीश गलवा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 428 (जानवर को मारना या अपंग करना) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 (जानवरों के साथ क्रूर व्यवहार) के तहत मामला दर्ज किया गया है. गलवा से इस संबंध में अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य दिलीप कछवाहा ने कहा कि आरोपी को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा गया है. कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और डॉक्टर को वाहन रोकने के लिए कहा और कुत्ते को छुड़ा लिया.
क्या था मामला
मिली जानकारी के अनुसार जोधपुर के शास्त्री नगर कॉलोनी में प्लास्टिक सर्जन रहता है. कॉलोनी में रहने वाला कुत्ता बार-बार डॉक्टर के घर में घुस जाता था. रविवार को भी कुत्ता डॉक्टर के घर में घुस गया था. जिसके बाद डॉक्टर ने पहले कुत्ते के गले में रस्सी बांधी और फिर उसे कार में बांध लिया और कुत्ते को कार के साथ भगाता रहा. कुत्ते के शरीर पर चोट के निशान भी हैं. डॉग केयरटेकर ने बताया कि कुत्ते के एक पैर में फ्रैक्चर हुआ है, जबकि दुसरे पैर पर चोट के निशान हैं. इसके अलावा क्यरटेकर ने बताया कि गर्दन पर रस्सी बाधकर खिचने से चोट के निशान बन गए हैं.