Online Game: अलवर में रेलवे ट्रैक पर PUBG खेल रहे थे सगे भाई, सामने से आ गई ट्रेन...मौत
Alwar News: अलवर में सगे भाइयों की मौत (Death) ट्रेन की चपेट में आने की वजह से हो गई. दोनों की मौत उस वक्त हुई जब वो रेलवे ट्रैक पर बैठकर पबजी (PUBG) खेलने में मशगूल थे.
Rajasthan Alwar Siblings Death: एक वक्त था जब बच्चे स्कूल से आकर दोस्तों के साथ पार्क, मैदान और मोहल्लों की गलियों में खेलने जाते थे. लेकिन, आज का दौर पूरी तरह से बदल गया है. अब बच्चों के लिए लैपटॉप (Laptop), कम्प्यूटर (Computer) और मोबाइल फोन (Mobile Phone) ही खेल का मैदान बन गया है. माता पिता भी इसे लेकर ज्यादा गंभीर नजर नहीं आते हैं. हालात ये हैं कि, ऑनलाइन गेम्स (Online Games) बच्चों को शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से बर्बाद कर रहे हैं. कई बार इसे लेकर बेहद हैरान करने वाली खबरें भी सामने आ चुकी हैं.
सगे भाइयों की हुई मौत
अब इसी तरह का एक एक मामला राजस्थान (Rajasthan) के अलवर से सामने आया है. यहां 2 भाइयों की मौत (Death) ट्रेन की चपेट में आने की वजह से हो गई. हैरानी की बात ये है कि, दोनों की मौत उस वक्त हुई जब वो रेलवे ट्रैक पर बैठकर पबजी (PUBG) खेलने में मशगूल थे. मरने वालों की पहचान 21 वर्षीय लोकेश मीणा (Lokesh Meena) और 18 वर्षीय राहुल मीणा (Rahul Meena) के रूप में हुई है. दोनों भाई अलवर (Alwar) में रहकर पढ़ाई कर रहे थे.
नहीं लगी ट्रेन के आने की भनक
शनिवार को दोनों भाई पबजी खेलते हुए रेलवे ट्रैक पर चले गए थे. इसी दौरान दिल्ली से जयपुर जा रही रानीखेत एक्सप्रेस ने उन्हें कुचल दिया. पुलिस के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों भाई मोबाइल फोन पर पबजी गेम खेलने में इस कदर मशगूल थे कि उन्हें आ रही ट्रेन की भनक तक नहीं लगी. पुलिस ने उनके मोबाइल को जब्त कर लिया है, जिस पर पबजी गेम एप चालू था. पोस्टमार्टम कराकर दोनों भाइयों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं.
पिता ने कही ये बात
दोनों भाइयों के पिता राम किशोर मीणा ने कहा कि उनके बेटे अलवर में कोचिंग में जा रहे थे. बड़ा बेटा जहां प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग कर रहा था, वहीं दूसरा बेटा ग्रेजुएशन कर रहा था. महामारी के कारण वो पिछले 2 साल से अपने गांव में घर पर थे, लेकिन पिछले एक महीने से अलवर में ही थे.
ये भी पढ़ें: