PM Garib Kalyan Yojana: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना ( PMGKY) के अंतर्गत देशभर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) सहित अन्य लाभार्थियों को हर महीने मिलने वाला निःशुल्क गेहूं नए साल की शुरुआत में बंद होने जा रही है. दिसंबर महीने में गेहूं का उठाव होगा, जो अगले महीने जनवरी 2023 में बांटा जाएगा, इसके बाद योजना बंद हो जाएगी. हालांकि रसद विभाग के अधिकारियों के अनुसार योजना बंद करने को लेकर अभी तक लिखित निर्देश नहीं आये हैं. अभी यह संभावनाएं जताई जा रही हैं


कोरोना महामारी के दौरान शुरू हुई योजना


कोरोना वायरस के दौरान अप्रैल 2020 में केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) की शुरुआत की गई थी. इसके तहत प्रत्येक व्यक्ति को एनएफएसए आवंटन के अतिरिक्त प्रति महीना 5 किलो गेहूं मुफ्त दिया जाने लगा. कोरोना महामारी की पहली लहर खत्म होने के साथ ही नवंबर 2020 में यह योजना बंद कर दी गई थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण फिर से मई 2021 में यह योजना फिर शुरू की गई जो अब तक जारी है. राजस्थान में 4.40 करोड़ से अधिक लोगों को प्रत्येक महीने 30 हजार मैट्रिक टन निःशुल्क गेहूं वितरित किया जा रहा है. केंद्र सरकार ढाई साल से अधिक समय तक देश की करीब 70 फीसदी आबादी को निःशुल्क गेहूं सहित अन्य खाद्य समान उपलब्ध करवाया, उसमें 1.04 करोड़ राशन कार्ड है.


राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एनएफएसए (NFSA) के तहत बीपीएल श्रेणी के लाभार्थियों को दो रुपए किलो गेहूं सरकार की ओर से राशन की दुकान पर दिया जाता है. इसके तहत 2.12 लाख मैट्रिक टन गेहूं का वितरण होता है. प्रदेश में हर महीने 2 रुपये किलो के हिसाब से प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं उठा रहे थे. प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना वायरस के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 5 किलो गेहूं मिल रहा था, जो कि कुल प्रति व्यक्ति एक महीने में 10 किलो गेहूं मिल रहा था.


Bharat Jodo Yatra: राजस्थान के लोगों के लिए 'वरदान' बनी भारत जोड़ो यात्रा, सड़क पर ही किया जा रहा समस्याओं का समाधान