Rajasthan News: उदयपुर संभाग में 7 मेडिकल कॉलेज (Medical College) के बाद अब 8वें की शुरुआत होने जा रही है. चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) में 14 अक्टूबर को पीएम मोदी (PM Modi) मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) भी रहेंगे. संभाग में अभी 7 मेडिकल कॉलेज से 1250 डॉक्टर हर साल निकलते हैं. 8 मेडिकल कॉलेज हो जाने के बाद हर साल 1350 डॉक्टर ग्रेजुएट होकर निकलेंगे. यानी ग्रुजेएट होनेवाले डॉक्टरों की संख्या में 100 का इजाफा होगा. चिकित्सा सुविधा में राजस्थान से मध्य प्रदेश पीछे है.


राजस्थान में चिकित्सा सुविधा निशुल्क है और लगभग हर बीमारी के इलाज की सुविधा है. हजारों की संख्या में मध्य प्रदेश के नीमच, मंदसौर, रतलाम तक से मरीज उदयपुर इलाज करवाने आते हैं. सरकारी हो या निजी हॉस्पिटल दोनों जगह पड़ोसी राज्य के मरीज दिखाई देते हैं. संभाग के ही डूंगरपुर जिले में भी मेडिकल कॉलेज है. डूंगरपुर से गुजरात नजदीक है. मरीज इलाज करवाने के लिए गुजरात की तरफ रुख करते थे.


अब चित्तौड़गढ़ में भी खुलने जा रहा मेडिकल कॉलेज


अब चित्तौड़गढ़ में भी मेडिकल कॉलेज खुलने से संभाग पूरी तरह चिकित्सा सुविधा संपन्न हो जाएगा. चित्तौड़गढ़ मेडिकल कॉलेज को बनाने में 325 करोड़ रुपए की लागत लगी है. मेडिकल कॉलेज लगभग बनकर तैयार हो चुका है लेकिन प्रोजेक्ट पूरा होने में और समय लगेगा. दीपावली के बाद मेडिकल कॉलेज में 100 सीटों पर दाखिला शुरू हो जाएगा. राजस्थान के मेवाड़ यानी उदयपुर संभाग में 1400 जनसंख्या पर एक डॉक्टर की सुविधा है.


नेशनल मेडिकल कमीशन के अनुसार कॉलेज और सीटों की संख्या


1. अमेरिकन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, उदयपुर-150
2. अनंता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर, राजसमन्द-150
3. गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर-250
4. रवींद्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज-250
5. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, डूंगरपुर-150
6. पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, उदयपुर-150
7. पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर-150
8. गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ मेडिकल, चित्तौड़गढ़- 100 (14 अक्टूबर को लोकार्पण)


Rajasthan: राजस्थान में IAS अफसरों को जेल भेजने वाले IPS को मिला पुलिस पदक, भावुक हुए माता-पिता


Rajasthan News: BCCI उपाध्यक्ष पद के लिए राजीव शुक्ला ने किया नामांकन, RCA चेयरमैन वैभव गहलोत बने प्रस्तावक