PM Modi in Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को राजस्थान (Rajasthan) दौरे पर आए. यहां मेवाड़ क्षेत्र में गुर्जर समाज (Gurjar Community) के आराध्य भगवान देवनारायण (Bhagwan Devnarayan) के 1111वें जन्मोत्सव के मौके पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत की. भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले के आसींद विधानसभा क्षेत्र स्थित मालासेरी डूंगरी (Malaseri Dungri) पर देव दरबार का दर्शन और पूजन किया.


भगवान देवनारायण ने समाज में किया आदर्श स्थापित
प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान देवनारायण जयंती पर आयोजित जनसभा में कहा, हम हजारों वर्षों पुराने अपने इतिहास, सभ्यता और संस्कति पर गर्व करते हैं. दुनिया की कई सभ्यताएं और संस्कृतियां समय के साथ नष्ट हो गई, खुद को संभाल नहीं पाईं. भारत को भी तोड़ने का प्रयास हुआ, लेकिन कोई भी ताकत समाप्त नहीं कर पाई. भारत सिर्फ एक भूभाग नहीं है, बल्कि हमारी सभ्यता, संस्कृति और संभावना की अभिव्यक्ति है. देश के विकास में सबसे बड़ी प्रेरणा और सबसे बड़ी शक्ति समाज की शक्ति है. भारत अटल, अजर और अमर है.


राष्ट्र सेवा और गरीबों के कल्याण के लिए मांगा आशीर्वाद
भारत के हजार वर्षों की यात्रा में भारत की समाज शक्ति का अहम योगदान रहा है. भगवान देवनारायण भी ऐसे ही ऊर्जा अवतार थे जिन्होंने अत्याचारियों से हमारी संस्कृति और सभ्यता की रक्षा की. मात्र 31 वर्ष की आयु में अजर-अमर हो जाना सर्व सिद्ध अवतार है. भगवान देवनारायण ने समाज को जोड़ने के लिए आदर्श स्थापित किया. यही वजह है कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति के मन में उनके प्रति आस्था है.


देव भगवान परिवार के मुखिया की तरह है, जिनसे सुख-दुख बांटा जाता है. उनकी यही सीख लेकर हर श्रद्धालु यहां से जाता है. भगवान देवनारायण और जनता जनार्दन दोनों के दर्शन करके मैं धन्य हो गया. देशभर से यहां पधारे सभी श्रद्धालुओं की भांति मैं भी राष्ट्र सेवा और गरीबों के कल्याण के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं.


पीएम ने किया राजस्थान की भूमि का गौरव गान
पीएम मोदी ने वीर प्रसूता राजस्थान की भूमि का गौरव गान करते हुए कहा कि राजस्थान धरोहरों की धरती है. यहां उत्सव, उत्साह और सृजन है. परिश्रम और परोपकार भी है. शौर्य यहां घर-घर का संस्कार है. रग और राग राजस्थान का पर्याय है. यह प्रेरणास्थली भारत के अनेक गौरवशाली पलाें की, व्यक्तित्वों की साक्षी रही है. तेजाजी से पाबूजी तक, गोगाजी से रामदेवजी तक, बप्पा रावल से महाराण प्रताप तक, यहां के महापुरूषों, जननायकों, लोकदेवताओं और समाज सुधारकों ने हमेशा देश को रास्ता दिखाया है. इतिहास का शायद ही कोई कालखंड है, जिसमें इस मिट्टी ने राष्ट्र के लिए प्रेरणा न दी हो.


मोदी ने युवाओं को दिया यह संदेश
पीएम मोदी ने जनसभा में मौजूद युवाओं को संदेश दिया कि युवा पीढ़ी भगवान देवनारायण की शिक्षाओं और संदेशों को अपनाकर आगे बढ़े. इससे समाज और देश को मजबूती मिलेगी. हमें एकजुट होकर देश के विकास के लिए काम करना है. आज पूरी दुनिया भारत की ओर बहुत उम्मीदों से देख रही है. भारत ने पूरी दुनिया को अपना सामर्थ्य दिखाया है.


अपना दम दिखाया है. शूरवीरों की धरती का गौरव बढ़ाया है. आज भारत दुनिया के हर बड़े मंच पर अपनी बात डंके की चोट पर कहता है. दूसरे देशों पर अपनी निर्भरता कम कर रहा है. इसलिए देशवासियों की एकता के लिए खिलाफ कोई बात नहीं करें. अपने संकल्पों को सिद्ध कर दुनिया की उम्मीदों पर खरा उतरें. उम्मीद है कि देवनारायण भगवान के आशीर्वाद से सफल होंगे. सबके प्रयास से सिद्धि प्राप्त होकर रहेगी.


देव दरबार में साफा बांध कर किया पीएम का स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देव दरबार में आगमन पर मंदिर के मुख्य पुजारी हेमराज पोसवाल ने साफा बांधकर स्वागत किया. सवाईभोज धाम के महंत सुरेशदास ने शॉल ओढ़ा कर सम्मान किया.


पुजारी पोसवाल ने प्रधानमंत्री को भगवान देवनारायण की चांदी से निर्मित कमल पर विराजित मूर्ति भेंट की. केंद्रीय मंत्री व बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां, भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया, विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, कैलाश मेघवाल, गोपीचंद मीणा, जब्बर सिंह सांखला, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, सभापति राकेश पाठक व अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया.


कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर ने किया. गायक प्रकाश माली ने भजनों की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए हजारों लोग शामिल हुए.


यह भी पढ़ें: Padma Awards 2023: पद्मश्री के लिए चुने गए राजस्थान के लक्ष्मण सिंह ने 'चौका तकनीक' से बनाई पहचान, सरकार को लेकर कही ये बात