Watch: गहलोत के मंत्री सालेह मोहम्मद को अपने ही क्षेत्र में करना पड़ा विरोध का सामना, सरपंच ने लगाया ये बड़ा आरोप
Rajasthan Assembly Elections 2023: वीडियो में कुछ लोग हाथों में काले झंडे लेकर स्थानीय विधायक का विरोध करते दिख रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Rajasthan Politics: राजस्थान में विधानसभा चुनाव कुछ ही महीनों बाद होने वाले हैं. उसी के साथ ही नेताओं पर क्षेत्र में पक्षपात किये जाने को लेकर विरोध भी शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में कुछ लोग हाथों में काले झंडे लेकर स्थानीय विधायक सालेह मोहम्मद का विरोध करते दिख रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
यह वीडियो कब का है और क्या मामला है. इसकी जानकारी एबीपी लाइव ने जुटाई तो सामने आया कि यह वीडियो बीते मंगलवार (27 जून) का है. जिसमें पोकरण विधायक सालेह मोहम्मद का विरोध किया जा रहा है. चुनाव से पहले राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री व पोकरण विधायक सालेह मोहम्मद को अपने ही क्षेत्र में विरोध का सामना करना पड़ा गया. जहां लोगों ने काले झंडे दिखाते हुए जमकर विरोध में नारेबाजी की थी.
[/tw]पोकरण विधानसभा क्षेत्र में नवसृजित बागथला पंचायत के उद्घाटन समारोह के दौरान क्षेत्र के विकास कार्यों में भेदभाव आरोप लगाते हुए विरोध किया गया. इस विरोध के दौरान बीजेपी के नेता व महंत प्रताप पुरी के पहुंचने के बाद देखते ही देखते मौके पर राजनीतिक अखाड़ा बन गया.
मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए
गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री व पोकरण विधायक सालेह मोहम्मद ने मंगलवार (29 जून) को बागथला में ग्राम पंचायत भवन के लोकार्पण कार्यक्रम और महंगाई राहत कैंप में निरीक्षण कर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए. इस दौरान मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से 24 अप्रैल से चलाया जा रहे महंगाई राहत कैंप आमजन के लिए वरदान साबित हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार आमजन के कल्याण के लिए पूर्ण तत्परता से काम कर रही है. राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए. आमजन से अधिक से अधिक लाभान्वित होने की बात कही थी.
'हमारी पंचायत में जनता के साथ धोखा किया जा रहा है'
पोकरण विधानसभा क्षेत्र की बागथला पंचायत की सरपंच मोहिनी देवी ने विधायक सालेह मोहम्मद पर ग्राम पंचायत के विकास कार्य को लेकर पक्षपात के आरोप लगाए. मोहिनी देवी ने कहा कि हमें उद्घाटन समारोह तक में नहीं बुलाया गया. हमारी पंचायत में जनता के साथ धोखा किया जा रहा है. हमें हमारा हक नही दिया जा रहा है. जो भी विकास कार्यो का ठेका भणीयानी से जारी किया जा रहा है.
कई वर्षों बाद ग्राम पंचायत भवन निर्माण के बाद हो रहे उद्घाटन समारोह तक मे हम लोगों को बुलाया ही नहीं गया. कैबिनेट मंत्री का व्यवहार पक्षपात पूर्ण है. विरोध कर रहे लोग सड़क पर बैठ गए. मंत्री सालेह मोहम्मद के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Assembly 2023: जनता को साधने में जुटी कांग्रेस और बसपा, कोटा संभाग में BJP का खेल बिगाड़ सकती है AAP?