Rajasthan News: राजस्थान पुलिस पर दिखा खाकी का घमंड, हवालात में बंद आरोपी की पिटाई, दूसरे को घसीटा
राजस्थान में खाकी दागदार हुई है. आरोप है कि जेल में बंद मारपीट के आरोपी को जानवरों जैसा पीटा. पिटाई से तबीयत खराब होने पर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है. एक अन्य मामले में युवक का सिर फट गया है.
Rajasthan Crime News: भरतपुर में राजस्थान पुलिस का बर्बर चेहरा सामने आया है. मारपीट के आरोपी की पुलिस ने हवालात में बंद कर जमकर धुनाई की. मामला कुम्हेर थाना क्षेत्र का है. बेलारा कला निवासी युवक बब्लू को कुम्हेर थाना पुलिस ने जानलेवा हमला मामले में गिरफ्तार किया था. ज्वाला प्रसाद और बेटे की पिटाई के बाद बब्लू फरार चल रहा था. पिछले दिनों कुम्हेर थाना पुलिस फरार आरोपी बब्लू को गिरफ्तार करने में सफल हो गई. मारपीट के आरोपी को कुम्हेर थाने लाया गया. आरोप है कि हवालात में बब्लू बेलारा की पुलिस ने जानवरों की तरह पिटाई की. पिटाई से तबीयत खराब होने पर पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया.
भरतपुर में राजस्थान पुलिस का क्रूर चेहरा आया सामने
सरकारी अस्पताल के डॉ राकेश डागुर ने बताया कि कुम्हेर थाना पुलिस बब्लू बेलारा नामक एक युवक का इलाज कराने लाई थी. बब्लू के शरीर पर दो जगह चोट लगने की वजह से सूजन आ रही है. उन्होंने चोट को पुलिस की पिटाई की आशंका से इनकार नहीं किया. पुलिस दबंगई का दूसरा मामला भरतपुर के कामा थाना क्षेत्र में देखने को मिला. कामां कस्बे में भोजन थाली मेले का आयोजन हो रहा था. मेले में कार्यक्रम के दौरान स्थानीय निवासी स्टेज पर चढ़ गया.
Liquor Smuggling: गुजरात बॉर्डर पर 50 लाख की शराब जब्त, तस्करी का तरीका देख राजस्थान पुलिस हैरान
स्टेज पर चढ़े व्यक्ति को जमीन पर दूर तक घसीटते ले गई
उसी दौरान कामां थाने में तैनात सहायक पुलिस उपनिरीक्षक जगराम पहुंचा और स्टेज पर चढ़े व्यक्ति को घसीटता हुआ काफी दूर तक ले गया. जमीन पर रगड़ने के कारण व्यक्ति का सिर फूट गया और खून बहने लगा. पुलिसकर्मी की तानाशाही का वीडियो भी वायरल हो रहा है. कुम्हेर थाने में बंद कर युवक बब्लू बेलारा की पिटाई मामले में ग्रामीण सीईओ बृजेश उपाध्याय ने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मैं जांच अधिकारी नहीं हूं. मामले में पुलिस अधीक्षक से बात कर लेने को कहा. पुलिस का दावा है कि गिरफ्तारी और अदालत में पेशी के समय आरोपी का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया था.
Bundi Flood: बूंदी में बाढ़ आने से पिछले 10 दिनों से 25 गांवों में बिजली बंद, पीने के पानी का भी संकट