Rajasthan Police Action: राजस्थान पुलिस का महाभियान! जयपुर, कोटा और चूरू समेत कई जिलों से गिरफ्तार किए 2,051 अपराधी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आदेश पर राजस्थान पुलिस ने रविवार को जयपुर, कोटा और चूरू जिले से 2051 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन सभी पर एनडीपीएस, आरजीपीओ और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Rajasthan Police Action: राजस्थान पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर, कोटा रेंज और चूरू जिले से 2 हजार 51 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन की देखरेख में चलाए गए इस अभियान में करीब 8,000 पुलिसकर्मी लगे थे. पुलिस को दबिश के दौरान अपराधियों के पास से कई अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं. इन बदमाशों के खिलाफ एनडीपीएस, आरजीपीओ और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए है.
राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि जयपुर और कोटा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने नियंत्रण कक्ष से संचालन की निगरानी की जबकि जिले के पुलिस अधीक्षक मौके पर थे. उन्होंने बताया कि कोटा ग्रामीण पुलिस ने 160 ठिकानों पर छापेमारी की गई और 121 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. जयपुर रेंज में झुंझुनू से 3, अलवर से 129, भिवाड़ी से 287, दौसा से 337 और सीकर समेत कुल 988 अपराधियों को पकड़ा गया. इनके पास से चार देशी रिवाल्वर, दो पिस्तौल, दो कारतूस और तीन चाकू बरामद हुए हैं.
NDPS, RGPO और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि इसी तरह कोटा रेंज के अंतर्गत आने वाले कोटा शहर, कोटा ग्रामीण, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिलों में 984 अपराधियों को हिरासत में लिया गया. उनके पास से चार पिस्तौल, चार कारतूस, दो ग्राम स्मैक सहित अन्य नशीला पदार्थ बरामद हुआ. बीकानेर रेंज के चूरू जिले में भी कार्रवाई की गई है. इसके लिए चूरू पुलिस ने 300 पुलिसकर्मियों की 30 टीमें बनाई थीं जिन्होंने 70 स्थानों पर दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने 80 बदमाशों को अपनी गिरफ्त में लिया. इन सभी पर एनडीपीएस, आरजीपीओ और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आदेश पर ही राजस्थान पुलिस ने यह कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में 8000 पुलिसकर्मियों ने मशक्कत की जिसके नतीजतन 2,051 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सका.
ये भी पढ़ें: इस हफ्ते साफ रहेगा आसमान, लेकिन इन इलाकों में बारिश के आसार, जानें अपने शहर का तापमान!