वनरक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में 11 गिरफ्तार, बांसवाड़ा में SOG और पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Forest Guard Paper Leak Case: राजस्थान पुलिस और SOG की संयुक्त कार्रवाई में वनरक्षक भर्ती परीक्षा-2022 पेपर लीक मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की तलाश जारी है.
![वनरक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में 11 गिरफ्तार, बांसवाड़ा में SOG और पुलिस की बड़ी कार्रवाई Rajasthan Police And sog arrested 11 accused in the forest guard recruitment paper leak case वनरक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में 11 गिरफ्तार, बांसवाड़ा में SOG और पुलिस की बड़ी कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/07/665f0138250fc57f5905247c6fb85b041720329566739743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: विशेष कार्यबल (एसओजी) व पुलिस ने वनरक्षक भर्ती परीक्षा-2022 पेपर लीक मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसओजी ने यहां एक बयान में बताया कि बांसवाड़ा जिले में प्रवीण मालवीया व उसकी पत्नी सविता को पांच जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. बयान के मुताबिक, इसके बाद शनिवार को इस मामले में सुकाम डामोर, सुभाष डिंडोर, विरसिंह, शीला, निरमा डामोर, शिल्पा मईडा, संगीता गरासिया, ईश्वरलाल और अभिमन्यु को गिरफ्तार किया गया.
बता दें कि वन रक्षक भर्ती परीक्षा 13 नवंबर 2022 को 2 पारियों में हुई थी. आरोप है कि कुछ लोगों ने परीक्षा का पेपर लीक कर उसे बेचा और उसके आधार पर अनेक लोग चयनित भी हो गए.
वनरक्षक भर्ती परीक्षा-2022 पेपर लीक मामले में बीते दिनों आरोपी प्रवीण मालवीय और सविता डोडियार को गिरफ्तार किया था. उन्होंने पूछताछ के दौरान बताया कि परीक्षा से एक दिन पहले साकन सिंह खड़िया ने ऐसे लोगों को ढूंढने की बात कहीं तो वनरक्षक भर्ती परीक्षा पास कराने के बदले 8 लाख रुपए दे सके. प्रवीण मालवीय और सविता डोडियार ने 8 ऐसे उम्मीदवार खोजकर दिए थे जो पेपर पास करवाने के लिए 8 लाख रुपए देने को तैयार थे.
मुख्य आरोपी हरीश समेत 4 आरोपियों की तलाश जारी
पूछताछ के दौरान पता चला कि पुलिस की गिरफ्त में आए सुकाम डामोर, सुभाष डिंडोर, विरसिंह, शीला, निरमा डामोर, शिल्पा मईडा, संगीता गरासिया, ईश्वरलाल और अभिमन्यु को छगन पारगी के मार्फत बांसवाडा के शास्त्री नगर के किराए के मकान पर बुलाया गया था. जिसके बाद मोबाइल के अंदर जो परीक्षा का पेपर था उसे अभ्यर्थियों को बोलकर हल कराया गया था. जिसकी वजह से सभी का वनरक्षक भर्ती 2022 चयन हुआ था. परीक्षा लीक का मुख्य आरोपी हरीश उर्फ हरिराम के अलावा अन्य चार आरोपियों की अभी तलाश जारी है. पुलिस के अनुसार, फरार आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस में अनुशासन तोड़ने वाले नेताओं पर एक्शन की तैयारी, होगी बड़ी कार्रवाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)