MBBS Paper Leak Case: प्रदेश में लगातार परीक्षाओं की गोपनीयता भंग होने के मामले सामने आते जा रहे हैं. पहले रीट, पटवारी, बीडीओ और अब एमबीबीएस की परीक्षा के पेपर लीक होने का मामला सामने आया है. इसमें उदयपुर की हिरण मगरी थाना पुलिस ने शहर के मां गायत्री कॉलेज के परीक्षा नोडल अधिकारी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है.
किसको किया गिरफ्तार
आरोपी परीक्षा के 30 मिनट पहले पेपर को लीक करते थे. वे पेपर को 20-20 हजार रुपए में छात्रों को दे रहे थे. मामले को उजागर करने में सबसे बड़ी भूमिका कांस्टेबल मनमोहन की रही है. थानाधिकारी रामसुमेर ने बताया कि मामले में उमरड़ा स्थित मां गायत्री कॉलेज ऑफ नर्सिंग के नोडल अधिकारी करण सिंह राठौड़ और उसके सहयोगी अजित सिंह को गिरफ्तार किया है.
कैसे मिलता था पेपर
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान हैल्थ यूनिवर्सिटी (आरएचयू) ने मां गायत्री कॉलेज ऑफ नर्सिंग को परीक्षा के लिए सेंटर बनाया गया था. इसमें अमेरिकन और अनंता मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस परीक्षा को कराया गया. 10 जनवरी से परीक्षा शुरू हुई थी. परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होती थी तो आरएचयू की तरफ से परीक्षा पेपर मेल पर भेजते थे और ओटीपी भी. आरोपी करण सिंह पेपर को लेता था और अजित सिंह को व्हाट्सएप पर भेज देता था. जो भी छात्र आता था इसे फोटो कॉपी कराकर 20 हजार रुपए लेकर दे देता था.
कैसे हुई गिरफ्तारी
बड़ी बात तो यह है कि परीक्षा के सभी पेपर हो चुके थे और अंतिम पेपर गुरुवार को यह खुलासा हुआ था. अब यूनिवर्सिटी के ऊपर है कि वह आगे क्या कार्रवाई करेगी क्योंकि सभी पेपर आउट हो चुके थे. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मां गायत्री कॉलेज के प्रिंसिपल गौरव पाठक ने इसकी शिकायत की थी. एसपी मनोज कुमार ने टीम का गठन किया. रविन्द्र नाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज से भी फ्लाइंग टीम एक्टिव हुई. ऐसे में कांस्टेबल मनमोहन सिंह कई दिनों से छात्रों के बीच रह रहा था. जैसे ही उसे आरोपी अजित सिंह तक पहुंच बनी तो पेपर देते हुए गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan News: राजस्थान में 3.14 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड ड्राइवर करेंगे अंगदान