Rajasthan: कुलदीप जघीना हत्याकांड में शामिल 11 आरोपी गिरफ्तार, मृतक की मां ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन, दी ये चेतावनी
Kuldeep Jaghina Murder: गैंगस्टर कुलदीप जघीना हत्याकांड में शामिल 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, गैंगस्ट की पुलिस की कस्टडी में हत्या बदले की भावना से की गई है.
Bharatpur Gangster Murder Case: राजस्थान के भरतपुर में विगत 12 जुलाई को हथियारों से लैस करीब 7 बदमाशों ने गैंगस्टर कुलदीप जघीना की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बदमाशों ने कुदीप जघीना की हत्या उस समय की, जब राजस्थान पुलिस उसे रोडवेज बस से भरतपुर कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही थी. इस दौरान पुलिस सुरक्षा के बीच बदमाशों ने सवारियों से भरी बस में कुलदीप जघीना पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर बेरहमी से हत्या कर दी.
बुधवार (16 अगस्त) मृतक गैंगस्टर कुलदीप जघीना की मां उषा रानी और उसके गांव के सैकड़ों लोग जिला पुलिस अधीक्षख कार्यलय पहुंचे पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा को ज्ञापन सौंपकर बाकी के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. इस हत्याकांड में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, अभी तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक कुलदीप जघीना की मां ने मांग की है कि हत्याकांड में शामिल तीन पुलिस कांस्टेबलों को बर्खास्त कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए, इसके अलावा हत्या में शामिल यूपी के दो मोस्ट वांटेड बदमाशों को भी गिरफ्तार करने की मांग की है.
मृतक की मां ने दी धरना करने की चेतावनी
कुलदीप जघीना की मां उषा रानी ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि, 'यदि पुलिस जल्दी इन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है और न ही आरोपी पुलिस कांस्टेबलों को बर्खास्त करती है, तो मृतक की चार माह की बेटी को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यलय पर धरना शुरू करेगी. उषा रानी के मुताबिक, इस मामले में रविंद्र मुख्य आरोपी है, जिसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया और न ही उसे नौकरी से बर्खास्त किया गया है. मृतक गैंगस्टर के मां ने आरोप लगाया कि, 'अजब सिंह और राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल पुष्कर भी इस वारदात में शामिल हैं.
बदले की भावना से की गई गैंगस्टर की हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक, गैंगस्टर कुलदीप की हत्या बदले की भावना के चलते की गई है क्योंकि वर्ष 2022 में उसने अपने ही गांव के कृपाल सिंह की गोलीमार का हत्या कर दी थी. इस हत्या के जुर्म में वह जयपुर जेल में सजा काट रहा था. कुलदीप सिंह हत्याकांड में कृपाल सिंह के परिजनों के शामिल होने का आरोप है. कृपाल सिंह का भाई रविंद्र सिंह पुलिस कांस्टेबल है और उसका एक साथी कांस्टेबल पुष्कर सिंह कथित तौर पर हत्याकांड में शामिल था, दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
हालांकि अभीतक उन दोनों को बर्खास्त नहीं किया गया. जबकि मामले में एक अन्य आरोपी कृपाल सिंह का पुत्र आदित्य सिंह फरार है. गैंगस्टर कुलदीप जघीना के परिजनों ने यूपी के दो मोस्ट वांटेड अभियुक्त अरुण फौजी और शेरा पहलवान के भी शामिल होने का आरोप लगाया, परिजनों ने उन दोनों के गिरफ्तारी की मांग की है.
क्या कहना है पुलिस का?
भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि परिजनों ने ज्ञापन दिया है, जिस पर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है. पुलिस ने अभी तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अनुसंधान जारी है, जांच में अन्य किसी भी व्यक्ति की भूमिका प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सामने आई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Kota News: पति को बीजेपी से सांसद-विधायक का टिकट दिलाने के नाम पर महिला से गैंग रेप, यूट्यूबर और साथियों पर केस दर्ज