Rajasthan: MP से तस्करी कर लाते थे अवैध हथियार, फिर राजस्थान में करते थे सप्लाई, बाड़मेर पुलिस ने 3 तस्करों को दबोचा
Barmer News: राजस्थान सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत बाड़मेर पुलिस ने मध्य प्रदेश से अवैध हथियार तस्करी करके राजस्थान में बदमाशों को सप्लाई करने वाले तीन तसकरों को गिरफ्तार किया है.
Rajasthan News: राजस्थान में भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने मुख्यमंत्री बनते ही 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत बदमाशों और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए पुलिस को निर्देश दिए थे. उसी के बाद से पुलिस बदमाशों और अपराधियों पर शिकंजा कस रही है. इस बीच बाड़मेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. डीएसटी टीम और थाना धोरीमना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है.
यह तस्कर मध्य प्रदेश से हथियार तस्करी करके यहां के बदमाशों को सप्लाई करते थे. पुलिस ने देवीलाल उर्फ देवा बिश्नोई और उसके दो साथियों राम जाणी, विक्रम बिश्नोई को गिरफ्तार कर उनके पास से 6 अवैध देशी पिस्तौल और 12 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि राजस्थान सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत संगठित अपराधियों और अवैध हथियार, मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं.
पहले से रखी जा रही थी निगरानी
इस विशेष अभियान के तहत हिस्ट्रीशीटर देवीलाल उर्फ देवाराम द्वारा संचालित अवैध हथियार तस्करी के गिरोह को चिन्हित कर उस पर निगरानी रखी जा रही थी. इसी दौरान डीएसटी टीम के हेड कॉन्स्टेबल मेहाराम को सूचना मिली कि देवीलाल अपने सहयोगियों के साथ भारी मात्रा में अवैध हथियार मध्य प्रदेश से तस्करी कर लाया है. वह यह हथियार धोरीमना, गुड़ामालानी और सांचौर क्षेत्र में स्थानीय अपराधियों को सप्लाई करेगा. इस सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह और देवी सहाय के सुपरविजन के साथ एसएचओ सुखराम के नेतृत्व में थाना धोरीमन्ना की टीम गठित की गई थी.
6 अवैध देशी पिस्टल बरामद
पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि शनिवार को टीम ने स्पोर्टस बाइक पर आ रहे हिस्ट्रीशीटर देवीलाल और उसके सहयोगी विक्रम और राम जाणी को पकड़ कर तलाशी ली, तो उनके पास से 6 अवैध देशी पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. इस संबंध में थाना धोरीमन्ना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. साथ ही हथियार मध्य प्रदेश में किससे खरीदे गए और आगे किन अपराधियों को सप्लाई किए जाने हैं, उस संबंध में पूछताछ की जा रही है. देवीलाल के खिलाफ पहले से पुलिस थानों में 9 अपराधिक मामले और राम जाणी के खिलाफ 4 अपराधिक मामले दर्ज हैं. यह सभी मामले कोर्ट में विचाराधीन है.