Rajasthan Police Operation Garima: राजस्थान में महिलाओं के विरुद्ध अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने 'ऑपरेशन गरिमा' की शुरुआत की है. पुलिस ने ऑपरेशन गरिमा के तहत जोधपुर के एक उद्यान में लड़की का पीछा करते हुए तीन मनचले युवकों को गिरफ्तार किया है. शहर के सम्राट अशोक उद्यान में मनचले युवकों ने लड़की से छेड़छाड़ और भद्दे कमेंट करते हुए, उसका पीछे कर रहे थे. आरोपियों ने काफी देर तक उसका पीछा किया, उसी समय पुलिस ने रेड डाल दी और तीनों युवकों को पकड़ लिया. 


जोधपुर पुलिस कमिश्नर का ऑपरेशन गरिमा के तहत यह पहला डिकॉय ऑपरेशन था. इस ऑपरेशन में राह चलती महिलाओं के साथ छेड़छाड़ को रोकने के लिए पहल की गई है. जोधपुर पुलिस कमिश्नर रवि दत्त गौड़, वेस्ट डीसीपी गौरव यादव के निर्देशन में ऑपरेशन गरिमा के तहत यह पहली कार्रवाई जोधपुर स्थित सम्राट अशोक उद्यान पाल रोड में की गई. ऑपरेश गरिमा के पहले दिन सम्राट अशोक उद्यान में घूमने आई लड़की को अकेला देखकर तीन युवक पीछा करते हुए फब्तियां कसने लगे. इसी दौरान पुलिस टीम ने रेड डालकर तीनों युवकों को घेर लिया. 


पूछताछ में पुलिस से उलझ गए आरोपी


जब पुलिस ने तीनों मनचले लड़कों से लड़की का पीछा करने और फब्तियां कसने को लेकर पूछताछ की, तो वह उत्तेजित हो गए. पुलिस ने तीनों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपियों की पहचान जफर, नूर मोहम्मद और रजाक के रुप में हुई है. ऑपरेशन गरिमा की टीम के मुताबिक शहर के अलग-अलग सार्वजनिक स्थानों पर इस प्रकार के मनचलों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाये जाएंगे. जिससे की राह चलती महिलाओं और युवतियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ को रोका जा सके और बदमाशों में पुलिस का डर भी बना रहे. 


10 से 18 अगस्त तक चलाया जायेगा ऑपरेश गरिमा


जोधपुर में प्रेम धनदे अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महिला अपराध शहर जोधपुर पश्चिम, हुकम सिंह निरीक्षक पुलिस थाना चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, महिला थाना प्रभारी परमेश्वरी और शक्ति टीम के द्वारा ऑपरेशन गरिमा के तहत डिकॉय ऑपरेशन चलाया गया. ऑपरेशन डिकॉय में पुलिस स्टेशन में महिलाओं और कमजोर वर्ग से जुड़े मामले समय से दर्ज हो रहे हैं या नहीं, इस पर कड़ी नजर रखी जा रही है. राजस्थान में महिला अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर 10 अगस्त से 18 अगस्त के बीच ऑपरेशन गरिमा चलाया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें: MP News: सीएम शिवराज का 50 फीसदी कमीशन की वायरल चिट्ठी पर पलटवार, बोले- 'सूत न कपास कांग्रेसियों में...'