Rajasthan Police Action: राजस्थान पुलिस मंगलवार को ताबड़तोड़ एक्शन में दिखी. पुलिस की एक विशेष कार्रवाई के तहत राज्य के समस्त जिलों के 12,854 स्थानों पर दबिश देकर वांछित अपराधियों, असामाजिक तत्वों एवं आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 8,950 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. वहीं इस पूरी कार्रवाई की आईजी रेंज द्वारा मॉनिटरिंग की गई. साथ ही कार्रवाई के दौरान क्षेत्र के एसपी पुलिस की टीमों के साथ मौजूद रहे.


राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में आज मंगलवार को 18,826 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के 4,143 दलों ने 12,854 स्थानों पर दबिश दी. उन्होंने बताया कि इसमें वांछित अपराधियों, असामाजिक तत्वों एवं आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 8,950 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.


बीकानेर में भी अपराधी गिरफ्तार
वहीं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एम एन ने बताया कि बीकानेर रेंज में 3304 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के 806 दलों ने 2997 स्थानों पर दबिश देकर कुल 924 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि भरतपुर में 1542 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के 315 दलों ने 1186 स्थानों पर दबिश में कुल 1399 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 


जयपुर-अजमेर में भी एक्शन
एम एन ने बताया कि इसी तरह अजमेर रेंज में 980 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के 190 दलों ने 694 स्थानों पर दबिश देकर 115 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दिनेश एम एन ने ये भी बताया कि जयपुर कमिश्नरेट में 3090 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के 1029 दलों ने 1029 स्थानों पर दबिश में कुल 296 आरोपियों को गिरफ्तार किया.


की गई कार्रवाई की मॉनिटरिंग
पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि समस्त रेंज आईजी द्वारा रेंज स्थित जिला नियंत्रण कक्ष में बैठकर समस्त कार्रवाई की निगरानी की गई जबकि जिला एसपी क्षेत्र में दलों के साथ कार्रवाई हेतु मौजूद रहे. पुलिस के इस ताबड़तोड़ एक्शन से अपराधियों में खौफ का माहौल है.


भरतपुर रेंज की कार्रवाई :


1542 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की 315  टीमों ने 1186 स्थानों पर दबिश में कुल 1399 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.


अजमेर रेंज की कार्रवाई :


980 पुलिस अधिकारियोंव कर्मचारियों की 190  टीमों ने 694 स्थानों पर दबिश में 115 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है


जयपुर कमिश्नरेट की कार्रवाई:


3090 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की 1029  टीमों ने 1029 स्थानों पर दबिश में कुल 296  अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.


जोधपुर कमिश्नरेट की कार्रवाई:


544 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की 92  टीमों ने 713 स्थानों पर दबिश देकर कुल 120 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.


कोटा रेंज में कुल कार्रवाई :


1658 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की 377 टीमों ने 1584 स्थानों पर दबिश देकर 1707 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.


जोधपुर रेंज में कुल कार्रवाई:


1929 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की 396  टीमों ने 1628 स्थानों पर दबिश देकर 976 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.


उदयपुर रेंज में कुल कार्रवाई:


2097 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की 450  टीमों ने 1398 स्थानों पर दबिश देकर 1615 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.


जयपुर रेंज में कुल कार्रवाई:


3682 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की 488 टीमों ने 1625 स्थानों पर दबिश देकर 1798 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: बीजेपी आलाकमान ने सतीश पूनियां पर एक बार फिर जताया भरोसा, अब दी ये बड़ी जिम्मेदारी