Marriage Hall theft case: चोरी करने की कई वारदातों के बारे में आपने सुना होगा. कहीं, फिल्मी स्टाइल में चोरी की जाती है, तो कहीं शातिराना अंदाज में तो कहीं चोरों की दिलेरी की कहानियां चर्चा में रहती है. पुलिस ने भी कई चोर पकड़ें होंगे और उनके शातिर दिमाग की उपज से आश्चर्यचकित रह गए होंगे, लेकिन हम आपको इस बार जिस चोर और उसकी चोरी के अंदाज के बारे में बताने जा रहे हैं. उसे जानने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगें. 


बूंदी पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर


दरअसल, राजस्थान के बूंदी में जब एक चोरी की वारदात का खुलासा हुआ तो एक के बाद चोरी की वारदातें खुलती चली गई. हालत ये हुई कि चोर भी यह भूल गया कि आखिर उसने अब तक चोरी की कितनी वारदातों को अंजाम दिया है. दरअसल, अनगिनत बार पुलिस और आम जनता की आंख में धूल झोंक चुके इन चारों में से एक बूंदी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इसके बाद उसने पुलिस की पूछताछ में होश उड़ा देने वाले खुलासे किए.


चोरी करने पर साल भर में मिलते हैं 18 लाख रुपये


बूंदी में एक शादी समारोह के दौरान एक नाबालिग चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा, जब उससे पूछताछ की गई तो उसने आश्चर्य करने वाले खुलासे किए. उसकी बातें सुनकर पुलिस भी  हैरान रह गई कि एक चोर को इतना पैसा मिलता है, जितना किसी इंजिनियर या डॉक्टर को भी नहीं मिलता होगा. दरअसल, इस गिरोह के एक चोर को साल भर का 18 लाख तक का पैकेज दिया जा रहा है. इसके बाद चोरी का कॉन्ट्रैक्ट होता है. फिर शुरू हो जाती है चोरों की ट्रेनिंग. ये ट्रेनिंग भी ऐसी कि आपके पास से चोर कब सामान लेकर रफूचक्कर हो जाए, आपको भनक तक नहीं लगेगी.


बाकायदा दी जाती है चोरी की ट्रेनिंग


नाबालिग ने जब पुलिस के सामने खुलासा किया तो पुलिस भी दंग रह गई. नाबालिग ने बताया कि 8 से 13 साल के बच्चे सबसे ज्यादा इस गैंग में है, जो  मध्य प्रदेश से संचालित होती है. इन चोरों का टारगेट केवल शादी समारोह होता है, जहां आसानी से प्रवेश किया जा सके. इन चोरों का कॉन्ट्रेक्ट होने के बाद इनकी बाकायदा ट्रेनिंग होती है, इन्हें उठना, बैठना, चलना, बोलना सब सिखाया जाता है. यह ही नहीं, लग्जरी गाड़ियों में घूमना, लम्बी रूट की एसी ट्रेन, प्लेन तक में इन्हें लेकर जाते हैं और बड़े लोगों के तौर तरीके सिखाए जाते हैं.
 
बूंदी की एक शादी में पकड़े जाने पर हुआ खुलासा


दरअसल, कोटा संभाग के बूंदी जिले के एक मैरिज गार्डन में 9 फरवरी को एक नाबालिग चोरी करते पकड़ा गया था. उसने बताया कि वह तीसरी क्लास में पढ़ता है और मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के गुलखेड़ी गांव का निवासी है. पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह सालाना 18 लाख रुपए के पैकेज पर काम करता है. ट्रेनिंग के बाद वह शादी समारोह में सोने-चांदी के जेवर चोरी करता था. शादी समारोह में छोटे बच्चे अपडेट रहते हैं तो उन पर कोई शक भी नहीं करता. एक वारदात को अंजाम देने के लिए 8 से 10 लोग साथ रहते हैं, चोरी का सामान ये दूसरे को देता है और मौका पाकर फरार हो जाता है.
   
कई प्रदेशों की अनगिनत कहानियां सुनाई


पुलिस अधीक्षक बूंदी जय यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश का ये गैंग राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा वारदातों को अंजाम देता है. पुलिस के पास रोहतक (हरियाणा), दिल्ली, जयपुर (राजस्थान), जालोर (राजस्थान) और महाराष्ट्र में चोरी को लेकर फोन आ चुके हैं. उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी से इन राज्यों में हुई चोरियों का खुलासा भी होने की संभावना है.
 
पहले टारगेट तय करते हैं उसके बाद चोरी


पुलिस ने बताया कि चोरी करने वाला ये बच्चा बेहद शार्प है. बोलने और उसकी स्टाइल से लगता है कि बड़े घराने का है. 4 साल पहले शादी समारोह से बैग चोरी करने वाली गैंग को उसके माता-पिता ने 18 लाख रुपए सालाना के पैकेज पर सौंप दिया था. तब से वह कई वारदातें कर चुका है. अब तक उसने महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा में वारदातें की हैं. बीच-बीच में वह अपने माता-पिता के पास भी जाता है. आने-जाने की व्यवस्था भी गैंग की ओर से की जाती है. साल पूरा होते ही पैकेज की रकम उसके माता-पिता को सौंप दी जाती है. नाबालिग के माता-पिता और गैंग के सदस्यों की तलाश में एक टीम को मध्य प्रदेश भेजा गया है. गैंग के सदस्य पहले उस इलाके में रेकी कर टारगेट तय करते हैं, इसके बाद नाबालिग और उसके साथ गैंग के कुछ सदस्य सूट-बूट और अच्छे कपड़े पहनकर शादी समारोह में घुस जाते हैं. यहां नाबालिग रुपए या गहनों से भरा बैग पार कर गैंग के सदस्यों को दे देता है. इसके बाद वह खुद भी वहां से निकल जाता है.
 
साथ रखते हैं 10 से 12 जोड़ी शानदार कपड़ें


ट्रेनिंग के बाद इन बच्चों को अच्छे कपड़े दिए जाते हैं. 10 से 12 जोड़ी शानदार कपड़े यह रखते हैं. इसके अलावा मेकअप सामग्री और जूते व अन्य सामान भी इन्हें दिया जाता है. एक बार जिस कपड़े को पहनकर चोरी करते हैं. दोबारा उन्हीं कपड़ों को कभी नहीं पहनते हैं. ये लोग कभी भी होटल में नहीं रुकते हैं. हमेशा अपनी गाड़ियों में ही सो जाते हैं. पुलिस ने बताया कि इस लड़के ने फरवरी में एक मैरिज गार्डन में दुल्हन की मां के हाथ पर खुजली का पाउडर डालकर 10 लाख रुपए के गहनों से भरा बैग चुरा लिया था. महिला के चिल्लाने पर लोगों ने उसको दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि, उसके साथ आए तीन लोग वहां से फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है.


जालोर में 20 लाख के गहने पर किया हाथ साफ 


जांच में सामने आया कि नाबालिग ने 6 फरवरी को गैंग के साथियों के साथ जालोर जिले के आहोर में एक मैरिज गार्डन में चल रहे शादी समारोह में चोरी की बात भी कबूली है. उसने यहां से करीब 20 लाख रुपए के गहनों से भरा बैग चोरी कर फरार हो गया था. वारदात के समय सभी लोग बारात को खाना खिला रहे थे. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई थी.  


ये भी पढ़ेंः


Maha Shivratri 2023: मेवाड़ के कुंभलगढ़ किले में छह फीट ऊंचा है शिवलिंगम, जानिए नीलकंठ महादेव मंदिर का इतिहास