(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Crime News: बिच्छू गैंग के सदस्यों का पुलिस ने दो हजार किमी पीछा कर पकड़ा, आरोपियों ने ज्वेलर्स से किया था लूटपाट
Bhilwara Loot Case: भीलवाड़ा सहित अन्य जगहों पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये आरोपियों लूट की वारदातों में पहले से वांछित थे.
Bhilwara Crime News: राजस्थान की भीलवाड़ा पुलिस को विभिन्न लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले बिच्छू गैंग का पर्दाफाश करने में कामयाबी हासिल की है. यह शातिर गैंग हाईवेट पर लूट की वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने इस गैंग को पकड़ने के लिए इनाम की घोषणा की थी. बीते दिनों भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा थाना क्षेत्र में सर्राफा कारोबारी से भी बिच्छू गैंग के सदस्यों ने लूट की थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिच्छू गैंग के तीन इनामी अभियु्क्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
इसके अलावा पुलिस ने एक अन्य आरोपी ट्रक चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ट्रक चालक ने इन आरोपियों को फरार कराने में मदद की थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्टल, लोडेड मैग्जीन और चाकू बरामद किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए सभी आरोपी एक दर्जन से अधिक लूट की वारदातों में शामिल थे.
घर जाते वक्त लूटा ज्वेलरी से भरा बैग
जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने गुरुवार (18 जनवरी) को पुलिस अधीक्षक सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता इस कार्रवाई का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर 2023 की रात गुलाबपुरा क्षेत्र के रूपाहेली भट्टा स्थित ज्वेलरी की दुकान के मालिक विनोद सोनी, रवि सोनी और उनका कर्मचारी महेन्द्र वैष्णव दुकान से घर जाने के लिये निकले थे, इसी दौरान रास्ते में 2 बाइकों पर सवार चार से पांच बदमाशों ने फायरिंग करते हुए लाठियों से हमला कर दिया और उनसे ज्वेलरी से भरा बैग लूट कर फरार हो गए थे. इस मामले में गुलाबपुरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया थ. भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया इस वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.
गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित
आगे की कार्रवाई को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले के बाकी बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नामजद किया गया. प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए राजेन्द्र सिंह (24), संदीप (24) पर 25-25 हजार रुपये, जबकि रामसिंह उर्फ लम्बू (30) पर 15 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है. गिरफ्तार आरोपियों के संबंध में उन्होंने बताया कि साइबर सेल की मदद से पुलिस ने करीब दो हजार किलोमीटर पीछा करते हुये इन आरोपियों को 29 मिल के सामने ट्रक से अहमदाबाद जाते समय गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपियों को भगाने के जुर्म में ट्रक चालक दीरम (50) को भी गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये तीनों आरोपी 15 दिन से साइबर सेल की रडार पर थे. इनके जरिये की गई पिछली वारदातों का खुलासा करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि ये आरीपो बार, जवाजा (ब्यावर) और शंभूगढ़ में भी लूट की वारदात के मामले में भी वांछित हैं.
रिपोर्ट- सुरेंद्र सागर
ये भी पढ़ें: