Udaipur News: घरों, दुकानों, वाहनों से चोरी की वारदात होने के बाद पुलिस कार्रवाई आपने देखी होगी जिसमें कई आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. इसमें अधिकतर चिन्दी चोर या नशेड़ी ही देखे होंगे लेकिन राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने ऐसे चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है जो करोड़पति है. अलग-अलग जिलों में इसके घर हैं और अन्य संपत्ति है. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो कई खुलासे सामने आए हैं.


34 साल से कर रहा चोरों
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी भीलवाड़ा निवासी राधेश्याम बैंकों-शोरूम के बाहर खड़ी बाइक कार से नकदी भरे बैग चुराने में माहिर है.  राधेश्याम चोरी के रुपए से प्रॉपर्टी और सोने के गहने खरीदने का शौक है. इस चोर के भीलवाड़ा में पटेल नगर के अलावा जयपुर, टोंक और अजमेर जिले में भी मकान हैं. उसने करीब 22 लाख रुपए के सोने पर तो भीलवाड़ा में गोल्ड लोन ले रखा है. करीब 34 साल से चोरियों में लिप्त आरोपी जयपुर के अल्बर्ट हॉल म्यूजियम में भी कई साल पहले चोरी कर चुका है. उसके खिलाफ जयपुर के विभिन्न थानों समेत भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक, राजसमंद और चित्तौड़गढ़ जिलों में चोरी नकबजनी के 40 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.


Rajasthan News: जोधपुर से पाली के लिए रवाना हुई वाटर ट्रेन, जानें- कितने करोड़ रुपये का आएगा पानी


50 से ज्यादा वारदात को अंजाम दे चुका है आरोपी
इस मामले में गिरफ्तार किया राधेश्याम कीर को भीलवाड़ा पुलिस ने गत 6 अप्रैल को शाहपुरा बैंक के बाहर गिरड़िया के तोलाराम सुवालका की बाइक की डिक्की को तोड़कर उसमें रखे 1.50 लाख रुपए चुराने के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी ने कबूला कि वह प्रदेश के करीब आधा दर्जन जिलों में 50 से ज्यादा वारदात कर चुका था. बताया गया कि पिछले महीने टोंक जिले में भी बैंक के बाहर से दुपहिया वाहन से नकदी चुराई. आरोपी के खिलाफ जयपुर के 12 थानों में मुकदमे दर्ज हैं. वह जयपुर के माणक चौक थाने का हिस्ट्रीशीटर होकर सालों पहले जयपुर के अल्बर्ट हॉल में हुई लाखों रुपए के जेवरात की चोरी में भी लिप्त था. वहीं झालावाड़ जिले में गैस कटर से एटीएम मशीन काटकर रुपए चोरी करने और सीकर से बाइक चोरी करने समेत कई जिलों में मामले दर्ज हैं.


चोरी की बाइक से करता है चोरी
आरोपी राधेश्याम कीर के पास एक कार और बाइक भी है, लेकिन बैंकों के बाहर गाड़ियों से रुपए उड़ाने के लिए वह चोरी की बाइक साथ रखता. चोरी की इसी बाइक पर राधेश्याम विभिन्न शहरों में घूमकर बैंक से रुपए निकालने वालों पर निगाह रखता था. इसके अलावा पुलिस द्वारा लोकेशन ट्रेस करने से बचने के लिए अपने पास मोबाइल फोन नहीं रखता था. पकड़े जाने पर खुद को फर्नीचर व्यवसायी बताता है. आरोपी को दो साल पहले भीलवाड़ा की भीमगंज थाना पुलिस ने भी स्कूटी की डिक्की से 1.05 लाख रुपए निकालने के मामले में गिरफ्तार किया था. बदमाश राधेश्याम चोरी के रुपए घूमने-फिरने और मौज-मस्ती में उड़ाने का भी शौकीन है.


यह भी पढ़ें-


Rajasthan News: अजमेर में अब बिजली चोरी करने पर महसूस होगी शर्मिंदगी, लगने वाला है लाल रंग का मीटर बॉक्स