Rajasthan: MLA संदीप यादव से सीएम गहलोत के नाम पर ठगी का प्रयास, अब तक 3 विधायक और 2 मंत्री हो चुके हैं शिकार
Cyber Fraud: आंध्र प्रदेश में बैठे साइबर ठग ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम से ठगी का प्रयास किया. गनीमत रही कि पुलिस की तत्परता से मामले का खुलासा हो गया. ठगी का निशाना राजस्थान के विधायक थे.
Rajasthan Cyber Fraud: अलवर में तिजारा के विधायक संदीप यादव ठगी का शिकार होते होते बच गए. आंध्र प्रदेश में बैठे साइबर ठग ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम से ठगी का प्रयास किया. विधायक के पास इंटरनेशनल आईपी से संदेश भेज 30 हजार रु की मांग की गई थी. संदेश में फोनपे एप से पेमेंट करने को कहा गया था. नंबर पर डीपी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पारिवारिक तस्वीर लगी हुई थी. लेकिन वारदात से पहले पुलिस ने भंडाफोड़ कर ठग को 2200 किलोमीटर दूर जाकर धर दबोचा.
3 विधायक और मंत्रियों से 1 करोड़ 80 लाख की ठगी
आरोपी को पुलिस 2200 किलोमीटर दूर आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से गिरफ्तार कर भिवाड़ी लाई है. भिवाड़ी पुलिस के सामने आरोपी ने गुनाह की दास्तान खोली तो हर कोई दंग रह गया. 28 वर्षीय विष्णु के पास कम्प्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री है. आरोपी कंप्यूटर जैसे दिमाग को जुर्म के रास्ते में ढकेलकर अब तक कई मुख्यमंत्री के नाम से ठगी कर चुका है. पूछताछ में बताया कि सीएम जगमोहन रेड्डी के नाम से 3 विधायक और 2 मंत्रियों को निशाना बना चुका है और 1 करोड़ 80 लाख ठग लिए.
Bundi News: मासूम से गैंगरेप के बाद हत्या मामले में पॉक्सो कोर्ट का फैसला, दो दोषियों को सजा-ए-मौत
तिजारा विधायक संदीप यादव शिकार होने से बचे
आरोपी ने ठगी के पैसे से प्रेमिका को 80 लाख का लग्जरी फ्लैट भी गिफ्ट किया हुआ है. आंध्र प्रदेश में ठगी के बाद अब राजस्थान को निशाना बनाना चाहता था. ठगने की शुरुआत आरोपी ने तिजारा विधायक से की. विधायक की शिकायत पर एसपी भिवाडी ने तुरंत एक टीम का गठन किया और आरोपी को विशाखापट्टनम से गिरफ्तार करवाया. पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार ने बताया कि आरोपी बड़ा ही शातिर दिमाग वाला है. किसी का फोन हैक कर वारदात कर सकता है. बहरहाल अभी आरोपी से भिवाडी पुलिस गहन पूछताछ में लगी हुई है. जल्द ही शायद कोई और बड़ा खुलासा हो सकता है.
Alwar Crime News: मूक बधिर भतीजी को चाचा ने बनाया था हवस का शिकार, अब हुई 20 साल की सजा