Rajasthan Dacoit Jagan Gurjar Arrest: राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) की एक टीम ने सोमवार को कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा (Girraj Singh Malinga) को धमकी देने के मामले में वांछित चंबल के कुख्यात डकैत जगन गुर्जर (Jagan Gurjar) को करौली (Karauli) जिले से गिरफ्तार किया है. धौलपुर जिले की बाडी विधानसभा से कांग्रेस विधायक मलिंगा को धमकी देने के मामले में पुलिस को गुर्जर की तलाश थी. गुर्जर की गिरफ्तारी पर राजस्थान के पुलिस महानिदेशक ने 50 हजार रुपये का इनाम भी रखा था. 


150 पुलिसकर्मी कर रहे थे तलाश 
राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) के करीब 150 पुलिसकर्मी पिछले कुछ दिनों से प्रदेश और 2 अन्य पड़ोसी राज्यों में कुख्यात डकैत की तलाश में जुटे थे. जगन गुर्जर ने विधायक को 24 जनवरी को धमकी दी थी, जिसे लेकर पलटवार करते हुए विधायक मलिंगा ने भी डकैत चुनौती दी थी. डकैत के खिलाफ 123 मामले दर्ज हैं.


पुलिस को मिली थी सूचना
करौली जिले के पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र इंदौलिया (Shailendra Indoliya) ने बताया कि सोमवार शाम को डकैत जगन गुर्जर के करौली जिले के मांसलपुर के जंगल में होने की सूचना मिली थी. इसपर कार्रवाई करते हुए करौली के नादौती थाने के कांस्टेबल राजेश, कुमार सिंह और भरतपुर जिला पुलिस के कांस्टेबल पुनीत कुमार की 3 सदस्यीय टीम को मौके पर रवाना किया. टीम ने डकैत जगन गुर्जर को गिरफ्तार किया और उसे लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची.


1994 में अपराध की दुनिया में रखा कदम 
बता दें कि, डकैत जगन गुर्जर ने 1994 में अपराध की दुनिया में कदम रखा था और उसे पहली बार 2001 में गिरफ्तार किया गया था. वो 2008 में तब सुर्खियों में आया था जब उसने धौलपुर में तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के आवास को उड़ाने की धमकी दी थी, हालांकि, बाद में उसने आत्मसमपर्ण कर दिया था. उसकी 3 पत्नियां है, उसमें से एक उसके साथ अपराध में शामिल रही है और वो कुछ साल पहले मध्य प्रदेश में पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गई थी. 


ये भी पढ़ें:


Ajmer Dargah Dewan ने कही बड़ी बात, बोले- हिजाब मुस्लिम महिलाओं का संवैधानिक और धार्मिक अधिकार


जानें- किसने कहा विधानसभा चुनावों में बेहतर होगा कांग्रेस का प्रदर्शन, खिसक रही है BJP की जमीन