Rajasthan Crime News: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले के बयाना कस्बे में 28 अक्टूबर को चार बदमाशों ने एक ज्वेलर को लूटपाट करने के लिए गोली मार दी थी. गोली लगने से ज्वेलर साहिल जैन की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. लूटपाट और हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश फरार हो गए थे, जिसके विरोध में व्यापारी बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने हत्याकांड की जांच करते हुए सभी चार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था.

 

पुलिस ने शुक्रवार (10 नवंबर) को गिरफ्तार किये गए चारों बदमाशों का सिर मुंडवा कर बाजार से होते हुए जुलूस निकाला, जिससे आम लोगों के दिल में विश्वास और अपराधियों में भय पैदा हो सके. गिरफ्तार किये गए सभी बदमाश एक ही परिवार के हैं. गिरफ्तार किये गए बदमाशों की गैंग में दो भाई और एक भतीजा शामिल है. बदमाशों की पहचान श्यामवीर ठाकुर, सुखबीर ठाकुर, कान्हा ठाकुर और अन्य के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले हैं. इनमें मुख्य आरोपी श्यामवीर है. इसके खिलाफ आगरा जिले में करीब 10 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. वहीं दूसरे अपराधी सुखबीर ठाकुर के खिलाफ आगरा जिले में करीब 23 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. 

 

गुरफ्तारी के लिए 25-25 हजार का इनाम घोषित

 

एएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि ज्वेलर की गोली मारकर हत्या करने के मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. लोग भयभीत न हो और आमजन के दिल से बदमाशों का भय निकालने के लिए आज इन बदमाशों को मुंडन कराने के बाद बाजार से जुलूस निकालते हुए ले जाया गया. ज्वैलर की हत्या करने के मामले में भरतपुर पुलिस ने श्यामवीर और उसके भाई सुखबीर की गिरफ्तारी के लिए 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किए है.