Rajasthan Crime News: राजस्थान पुलिस की तरफ से अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले तस्करों पर ताबड़तोड़ करवाई जारी है. इसी सिलसिले में जोधपुर ग्रामीण पुलिस एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए इंटरनेशनल हथियार सप्लायर को दबोचा है. जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्रसिंह यादव ने बताया कि राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय की तरफ से संगठित अपराधियों और गैंगस्टरो के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देष प्राप्त हुए, जिस पर जिला विशेष टीम और एजीटीएफ जोधपुर ग्रामीण की तरफ से पंजाब के आंतकवादीयों और गैंगस्टारों को अवैध हथियार सप्लाई करने वाला कैलाश खीचड़ का प्रमुख सहयोगी सुखदेव के पुत्र किसनाराम जांगू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल जब्त करने की सफलता प्राप्त की. किसनाराम जांगू फुलन जिला बालोतरा हाल बावडी का निवासी है. 

  
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने बताया कि एम.एन. दिनेश अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस के निर्देशानुसार संगठित अपराधियों और गैंगस्टरों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत हथियार सप्लायरों पर कार्रवाई की गई.  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयदेव सिहाग, जोधपुर ग्रामीण के सुपरविजन में जिला विशेष टीम और एजीटीएफ टीम प्रभारी लाखाराम को पंजाब पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर अवैध हथियारों के सप्लायर को गिरफ्तार किया गया. सप्लायर के कब्जे से एक पिस्टल भी जब्त किया गया है और प्रकरण दर्ज किया गया. साथ ही मुजरिम से अवैध पिस्टल की खरीद फरोख्त के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है. सप्लायरों के विरूद्ध चलाए गए अभियान ते तहत पता चला की सप्लायर किसनाराम पंजाब के गौंगस्टरों को हथियार बेचता था. 


गिरफ्तार मुजरिम सुखदेव पुत्र किसनाराम इन निम्न गैंग के गुर्गों को हथियार बेचता था. 


1 हरविंदर रिन्दा गैंग- हरविंदर रिन्दा खुद पाकिस्तान में रहता है. उसका खास आदमी हेप्पी पासिया, जो यूएसए में रहता है. 


2 लॉरेन्स गैंग- आरजू विश्नोई से संपर्क.


3 जग्गू भगवानपुरिया गैंग-कमल अटवाल जो अमृतसर का निवासी है. फिलहाल कनाडा में है.


4 लखविंदर लंडा गैंग-लखविंदर कनाडा में रहता है.


मुजरिम सुखदेव के विरूद्ध दर्ज प्रकरण


1 प्रकरण संख्या 120/2017 धारा 452,143,341,323 भादस. पुलिस थाना भोपालगढ़ 


2 प्रकरण संख्या 133/2017 धारा 147,148,323,341,324,458,447,307/149 भादस व 3/25, 4/25 आम्र्स एक्ट पुलिस थाना भोपालगढ़


3 प्रकरण संख्या 259/2022 धारा 436/34, 467,468, भादस. व 3 (1)(4)(5) एससीएसटी एक्ट पुलिस थाना बनाड़ जिला जोधपुर पूर्व 


4 प्रकरण संख्या 33/2022 धारा 8/18, 29 एनडीपीएस एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट पुलिस थाना सदरबंगा जिला नया शहर पंजाब (वांछित)


5 प्रकरण संख्या 16/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पुलिस थाना राज्य अपराध एसएस नगर पंजाब (वांछित)


ये भी पढ़ें: Republic Day 2024: ‘आजादी के 100 साल बाद फिर सोने की चिड़िया बनेगा भारत’ गणतंत्र दिवस पर बोले मंत्री जोगाराम पटेल