Rajasthan Police Constable Paper Leak Case: एसओजी ने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2021 (Rajasthan Police Constable Recruitment Exam 2021) पेपर लीक मामले (Paper Leak Case) के सरगना को दिल्ली और पत्नी को जयपुर से गिरफ्तार किया है. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2021 की परीक्षा 14 मई को दूसरी पारी में आयोजित हुई थी. पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी मोहन फरार चल रहा था. मामले में पत्नी प्रिया को भी संदिग्ध भूमिका के कारण जयपुर से गिरफ्तार किया गया.


भर्ती परीक्षा- 2021 पेपर लीक मामला


कांस्टेबल भर्ती परीक्षा- 2021 पेपर लीक मामले में एसओजी इससे पहले 13 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपियों में एक सीआईडी/सीबी पुलिस इंस्पेक्टर भी शामिल है. एसओजी की टीम फिलहाल गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ कर रही है. एडीजी (एटीएस व एसओजी) अशोक राठौर ने बताया कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी मोहन उर्फ छोटूराम उर्फ जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसओजी की टीम पिछले 6 दिनों से मोहन की तलाश कर रही थी. फरार मुख्य आरोपी की तलाश में एसओजी टीम दिल्ली पहुंची और मोहन उर्फ छोटूराम उर्फ जितेंद्र को कल दिल्ली में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया.


Alwar News: सरिस्का के बाघ एसटी-1 की हत्या मामले में 12 साल बाद आया फैसला, कोर्ट ने तीनों आरोपियों को किया बरी


मुख्य आरोपी समेत पत्नी भी गिरफ्तार


इससे पहले टीम ने आरोपी की पत्नी प्रिया राजपूत को कल दोपहर जयपुर से गिरफ्तार किया था. एसओजी की टीम देर रात आरोपी मोहन को लेकर जयपुर आ गयी. एसओजी अभी तक मोहन को ही मुख्य सरगना मान कर चल रही है. हो सकता है आरोपी मोहन से पूछताछ में कुछ और खुलासे हों. आरोपी मोहन दंतारामगढ़ का रहने वाला है. 14 मई को दिवाकर स्कूल में बतौर पर्यवेक्षक पहुंचा था. उसने  स्ट्रांग रूम से पेपर को निकाल कर फोटो खींच एक छात्र के पास  भेज दिया. प्रकरण में एक संगठित गिरोह का तार जुड़ रहा है.


Ajmer News: बढ़ती बिजली चोरी पर डिस्कॉम सख्त, 52 अफसरों को थमाई चार्जशीट, पढ़ें पूरी खबर


परीक्षा से पहले प्लानिंग कर परीक्षा केंद्र के स्ट्रांग रूम में सेंध लगाकर प्रश्न पत्र को निकाल लिया गया. फिर प्रश्न पत्र की आंसर की तैयार कर मोटी रकम में बेच दिया. मामले की जांच में एसओजी जुटी है. एसओजी आरोपी से पता लगा रही है कि आखिर उसने पेपर किसके लिए लीक किया. कितने दाम पर बेचा ओर किस किस को बेचा. उसके बाद एसओजी कड़ी से कड़ी मिलाकर और जांच के बाद कई खुलासे कर सकती है. एसओजी की टीम मुख्य आरोपी मोहन से एसओजी मुख्यालय में पूछताछ करेगी. कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में एसओजी ने मोहन और उसकी पत्नी प्रिया राजपूत समेत कुल 15 लोगों को अबतक गिरफ्तार किया है.