Rajasthan News: राजस्थान (Rajastan) के भरतपुर जिले (Bharatpur) की मथुरागेट थाना पुलिस ने धौलपुर (Dholpur) के रहने वाले बालकृष्ण कुशवाहा (Balkrishna Kushwaha) को महाराष्ट्र की जेल से प्रोडक्शन वारंट (Production Warrant) पर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार इस ठग ने धौलपुर के वर्तमान विधायक शोभारानी कुशवाह के पति और पूर्व विधायक बीएल कुशवाह के साथ मिलकर गरिमा रियल एस्टेट के नाम से कंपनी खोली थी. जिसके जरिए लोगों को प्लॉट उपलब्ध कराने का लालच दिया था. लेकिन बाद में लोगों को ना तो प्लॉट दिए गए ना उनके रुपए वापस किए गए. इतना ही नहीं ये कंपनी लोगों के पैसे लेकर फरार भी हो गई.


6 करोड़ ठगने के आरोप में जारी वारंट


दरअसल भरतपुर जिले के कामा क्षेत्र के कई लोगों ने बी एल कुशवाह और बालकृष्ण कुशवाह के खिलाफ ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद मथुरा गेट थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के बाद बालकृष्ण कुशवाहा को 6 करोड़ रुपये ठगने के आरोप में प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया है. जबकि धौलपुर के पूर्व विधायक बीएल कुशवाह को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और उसे महाराष्ट्र जेल भेज दिया गया था.


Rajasthan News: अब सावित्री बाई फुले लाइब्रेरी में कैंडिडेट्स कर सकेंगे कांपटीटिव एग्जाम्स की तैयारी, मिलेंगी ये सुविधाएं


जानिए पुलिस का क्या कहना है


मथुरागेट थाना के उपनिरीक्षक धारा सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, साल 2015 में बीएल कुशवाह उसके साथियों द्वारा एक कंपनी खोली गई थी. जिसमें लोगों को रुपए निवेश करने के लिए लालच दिया और रूपये निवेश करने वालों को प्लॉट देने की बात कही गई थी. बाद में कंपनी द्वारा लोगों को ना तो प्लॉट दिए गए ना ही रुपये वापस किए गए. इस संबंध में पुलिस मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान करते हुए 5 आरोपियों पहले गिरफ्तार कर लिए था. वहीं एक अन्य आरोपी बालकृष्ण कुशवाहा को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया गया है.


Watch: बारिश के पानी में डूबा बारां थाना, दस्तावेज भीगने से बचाते रहे पुलिसकर्मी, बैरक में बंदी भी हुए परेशान