Rajasthan Crime News: राजस्थान में अपराधियों की हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नए-नए तरीके से तस्करी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. तस्कर अनोखे तरीके से मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं. पुलिस को धोखा देने के लिए तस्करों ने धार्मिक भावनाओं के आडंबर बैलों का रथ बनाकर मादक पदार्थों की तस्करी को अंजाम दे रहे हैं. दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.


चूरू पुलिस डीएसटी की सूचना पर थाना राजगढ़ पुलिस की टीम ने शनिवार रात एक थ्री व्हीलर टेंपो से 60 लाख रुपए कीमत का 390 किलो गांजा बरामद कर आरोपी रविदास बावरी पुत्र रामकिशन (25) निवासी जिला भटिंडा पंजाब हाल जिला फतेहाबाद हरियाणा और रमेश बावरी पुत्र रामजीलाल (35) निवासी लुधियाना पंजाब को गिरफ्तार किया है.


एसपी प्रवीण नायक नूनावत ने बताया कि टेंपो में धार्मिक भावनाओं की आड़ लेकर नशे की तस्करी की जा रही थी. मुल्जिमों ने भगवा वस्त्र धारण कर टेंपो के चारों तरफ देवी देवताओं की फोटो के बड़े बैनर और अंदर डाले में फूल मालाएं लटका कर बीच में एक गुप्त बॉक्सनुमा स्कीम बनाई हुई थी. एसपी नूनावत ने बताया कि आईजी सीकर रेंज के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ और हथियारों की तस्करी तथा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी, सीओ इस्लाम खान और एसएचओ सुभाष चन्द्र के सुपरविजन में डीएसटी की सूचना पर एसआई बलवंत सिंह के नेतृत्व में दोनों टीमों की तरफ से नेशनल हाईवे 52 पर गोठिया बड़ी पुलिया के पास नाकाबंदी में यह कार्रवाई की है.


आरोपियों ने अपनाया अनोखा तरीका


टेंपो के डाले में बनाई गई गुप्त डाले में रखे 13 कट्टों से 60 लाख कीमत का 3 क्विंटल 90 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने आंध्र प्रदेश से हरियाणा और पंजाब में बिक्री के लिए गांजा तस्करी करना कबूल किया है. विस्तृत जानकारी के लिए दोनों आरोपियों से अग्रिम पूछताछ की जा रही है. कार्यवाही करने वाली टीम में थाना राजगढ़ से एसआई बलवंत सिंह, कांस्टेबल मुकेश कुमार, सुरेश कुमार औक कुलदीप कुमार और डीएसटी से कांस्टेबल मोहर पाल, कुलदीप कुमार, रामफल, मुकेश भाकर और मुकेश कुमार शामिल थे.


ये भी पढ़ें: Bharatpur News: एक ग्राहक की शिकायत से जन्मी भरतपुर की वर्ल्ड फेमस गजक! मुंह में रखते ही घुल जाती है, जानें 60 साल का इतिहास