Rajasthan Crime News: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की लगातार हो रही कार्रवाई के बावजूद अधिकारी-कर्मचारी बेखौफ होकर रिश्वत बटोरने में लगे हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला पाली जिले में सामने आया है, यहां एसीबी टीम ने एक पुलिस अधिकारी को रिश्वत की रकम लेते रंगेहाथ धर दबोचा है. बाबरा पुलिस चौकी में तैनात आरोपी एएसआई भागचंद ने एक परिवादी से 40 रुपए की घूस ली थी.


भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवानलाल सोनी ने बताया कि एसीबी की अजमेर इकाई को एक परिवादी ने शिकायत दी थी कि खेत से डंपर और ट्रैक्टर में बजरी भरवाने का व्यवसाय करने की एवज में पाली जिले की बाबरा पुलिस चौकी में कार्यरत सहायक उपनिरीक्षक भागचंद महीने के रूप में 50 हजार रुपए रिश्वत राशि मांग कर परेशान कर रहा है.


Akshaya Tritiya 2022: आखातीज पर पूरे देश में रहती है धूम, राजस्थान के इस जिले में लोग मनाते हैं 'मातम'


अजमेर एसीबी के उपमहानिरीक्षक समीर कुमार सिंह के सुपरवीजन में टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर आरोपी पुलिस अधिकारी को पकड़ने के लिए रणनीति बनाई. पाली में ट्रेप कार्यवाही करते हुए एएसआई भागचंद पुत्र भंवरलाल को परिवादी से 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. भागचंद पाली जिले के सोजत रोड कस्बे का निवासी है. एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है. एसीबी इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान में जुटी है.


Jodhpur Violence: जोधपुर के इन 10 थाना क्षेत्रों कल रात बारह बजे तक रहेगा कर्फ्यू, जानें