राजस्थान पुलिस का बड़ा एक्शन, मेवात में 3 अपराधियों के मकानों पर चलाया बुलडोजर
Deeg News: राजस्थान का डीग जिला साइबर ठगी का अड्डा बन गया है. पुलिस ने अब तक 400 से अधिक ठगों को गिरफ्तार किया है और अब उनकी संपत्ति की जांच कर रही है.
Deeg Police Action On Cyber Criminals: राजस्थान के डीग जिले का मेवात क्षेत्र साइबर ठगी के मामले में मिनी जामताड़ा माना जाता है. 6 महीने पहले डीग जिले का मेवात क्षेत्र साइबर ठगी के मामले मे देश में नंबर वन माना जाता था. देश के लगभग 15 राज्यों पुलिस की पुलिस आये दिन लोकेशन को ट्रेस कर साइबर क्राइम के आरोपियों को पकडने के लिए दबिश देती रहती है.
भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश द्वारा रेंज में ऑपरेशन एंटी वायरस चला रखा है. मार्च से शुरू किये ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत अब तक पुलिस ने लगभग 400 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. ऑपरेशन एंटी वायरस को देखते हुए कई ठग भूमिगत हो गए है.
पुलिस ने साइबर क्राइम के अपराधियों की संपत्ति की जांच शुरू कर दी है. साइबर क्राइम कर ठगी करने वाले आरोपियों द्वारा मेवात क्षेत्र में वन विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा कर मकान बना लिए है.
साइबर ठगों के अवैध निर्माण पर पुलिस का चला पीला पंजा
मेवात क्षेत्र में कामां थाना क्षेत्र के गांव लेबड़ा में आज वन विभाग और पुलिस विभाग की टीम बुलडोज़र लेकर पहुंची और गांव लेबड़ा के रहने वाले तीन साइबर ठगों के तीन मकानों पर पीला पंजा चलाकर मकानों को ध्वस्त कर दीया. पुलिस और प्रशासन द्वारा तोड़े गये मकानों को ठगों ने साइबर अपराध से अर्जित की गई कमाई से वन विभाग की भूमि पर बनाये थे. हालांकि जिन तीन ठगों के मकान तोड़े गए है वे बदमाश काफी समय से फरार चल रहे है.
क्या कहना है एएसपी का
डीग जिले के एएसपी गुमना राम ने बताया कि कामां थाना इलाके लेवड़ा गांव में ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत कार्रवाई की गई है. जिन अपराधियों ने ऑनलाइन ठगी के रुपयों से वन विभाग की जमीन पर अवैध आशियाने बनाए हुए थे. उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन साइबर ठगों के मकानों को तोडा है. कार्रवाई के दौरान डीग जिले की पुलिस, वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है.
इस कार्रवाई के माध्यम से साइबर क्राइम के अपराधियों को कड़ा सन्देश दिया जा रहा है. साइबर ठगी के पैसे से अवैध निर्माण को रहने नहीं दिया जाएगा. पुलिस मेवात क्षेत्र में और भी साइबर ठगों के ठिकानों को चिन्हित कर रही है. सीएम और आईजी के निर्देश हैं की, साइबर ठगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
पुलिस ने साइबर ठगों के मकानों को तोड़ा
भरतपुर रेंज में साइबर ठगों के खिलाफ ऑपरेशन एंटी वायरस चलाया जा रहा है. जिसमें पुलिस ऐसे साइबर ठगों को चिन्हित कर रही है जिन्होंने साइबर ठगी के पैसे से सरकारी जमीन पर निर्माण करवाया हुआ है. पुलिस को जांच में पता लगा की, लेवड़ा गांव में साइबर ठग भोपा, बब्बर और वाजिद ने साइबर ठगी के पैसे वन विभाग की जमीन पर अवैध मकानों का निर्माण करवाया हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों साइबर ठगों के मकानों को तोड़ा. तीनों साइबर ठगों की पुलिस तलाश कर रही है. तीनों साइबर ठग काफी समय से फरार चल रहे हैं.
क्या कहना है पुलिस महानिरीक्षक का
पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया है की तीन साइबर ठगी के आरोपी जिन्हे पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार किया था उनके घरों को चिन्हित किया गया और जांच की गई तो पता लगा की उनके मकान वन भूमि पर निर्मित है.
ठगी के आरोपियों ने पक्के मकान बना रखे थे. वन विभाग द्वारा उनको नोटिस दिया गया, उन्होंने अपने पक्ष में कोई भी प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया और न ही कोई जवाब दिया. उसी आधार पर आज पुलिस की और प्रशासन की टीम और वन अधिकारियों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीनो मकानों को ध्वस्त कर दिया है.
ये भी पढ़ें: कामा के ब्लॉक CMO और सहायक कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, क्लिनिक बंद कराने की दी थी धमकी